Ranchi में आदिवासी समूहों से बातचीत करेंगे Mohan Bhagwat

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 24, 2026

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत शनिवार को रांची में विभिन्न आदिवासी समूहों के साथ बंद कमरे में संवाद करेंगे। झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर आए भागवत ने शुक्रवार को आरएसएस के प्रदेश नेतृत्व से मुलाकात की थी।

संगठन के एक पदाधिकारी ने कहा, ‘‘वह विभिन्न आदिवासी समूहों के प्रतिनिधियों के साथ बंद कमरे में ‘जनजातीय संवाद’ नामक बैठक करेंगे। कार्यक्रम में आरएसएस नेताओं सहित करीब 500 लोग मौजूद रहेंगे।’’ उन्होंने बताया कि पांच घंटे का यह कार्यक्रम पूर्वाह्न 10.30 बजे शुरू होगा। भागवत के शाम को पटना रवाना होने का कार्यक्रम है।

प्रमुख खबरें

सरकारी अफसर का कुक (व्यंग्य)

Gujarat Voter List में बड़ा Game? Rahul Gandhi ने लगाया सुनियोजित वोट चोरी का गंभीर आरोप

US vs India Tariff War| कैसे तय होती है रुपये के मुकाबले डॉलर की कीमत |Teh Tak Chapter 2

US vs India Tariff War| सरल भाषा में टैरिफ का पूरा गणित समझें |Teh Tak Chapter 1