मानसून में देरी हुई है इसलिए पिछले तीन दिनों में परामर्श भेजे गए: फडणवीस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 07, 2019

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि मानूसन की शुरुआत में देरी को देखते हुए राज्यों के किसानों को एसएमएस के जरिए परामर्श भेजकर उन्हें खरीफ फसल की बुआई में जल्दबाजी नहीं करने और वर्षा के पूर्वानुमान के मुताबिक कार्य करने को कहा है। उन्होंने कहा कि पिछले साल कम बारिश के बावजूद जल संरक्षण को लेकर पिछले कुछ वर्षों में किए गए कार्यों के कारण अच्छी पैदावार हुई। 

 इसे भी पढ़ें: फडवीस ने सूखा प्रभावित इलाकों में रोजगार गारंटी योजना शुरू करने के दिए आदेश

फडणवीस राज्य स्तर पर खरीफ फसलों को लेकर समीक्षा बैठक करने के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे। इस बैठक में मौसम विभाग के अधिकारियों, संभागीय आयुक्तों, जिलाधिकारियों, मंत्रियों और कृषि, सहकारी, पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘मानसून में देरी हुई है इसलिए पिछले तीन दिनों में परामर्श भेजे गए हैं । इसमें किसानों को कपास, सोयाबीन, धान, गन्ना की बुआई के काम में जल्दबाजी नहीं करने और बारिश के अनुमान के मुताबिक काम करने को कहा गया है।’’

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज