आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 10,000 से अधिक नये मामले सामने आए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 29, 2020

अमरावती। आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में तीव्र वृद्धि जारी है और शनिवार को लगातार चौथे दिन इस महामारी के 10,000 से अधिक नये मामले सामने आए। शनिवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 10,548 मरीज सामने आने के बाद राज्य में कुल रोगियों की संख्या बढ़कर 4,14,164 हो गयी है। सरकार के ताजा बुलेटिन में बताया गया कि पिछले 24 घंटे में 8,976 मरीज स्वस्थ हुए जबकि 82 मरीजों ने अपनी जान गंवायी। राज्य में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 3,12,687 पहुंच गयी है जबकि अब तक 3,796 लोगों की मृत्यु हो गयी है। 

इसे भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश में कोरोना के 10,621 नए मामले, 92 मरीजों की मौत

बुलेटिन के मुताबिक राज्य में इस समय 97,681 रोगी उपचाररत हैं। आंध्रप्रदेश में संक्रमण की दरऔर बढ़कर 11.49 फीसद हो गयी है। प्रति दस लाख पर 67,478 परीक्षण होने की दर से 36,03,345 जांच की गयी हैं। पिछले तीन दिनों से पूर्वी गोदावरी जिले में 1000 से अधिक नये मामले सामने आते ही जा रहे हैं और एसपीएस नेल्लोर में भी यही हाल है।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान