शिवराज सिंह के सगे साले ने बीजेपी का साथ छोड़कर थामा कांग्रेस का हाथ

By अनुराग गुप्ता | Nov 03, 2018

भोपाल। शिवराज सिंह चौहान के सगे साले संजय सिंह ने बीजेपी को बड़ा झटका देते हुए कांग्रेस का दामन थाम लिया। संजय सिंह ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए। शामिल होने के तुरंत बाद ही उन्होंने बीजेपी पर करारा हमला बोला और कहा कि बीजेपी में वंशवाद फैला हुआ है। कार्यकर्ताओं की मेहनत को दरकिनार कर नेताओं के पुत्रों को जगह दी जा रही है।

बीजेपी द्वारा टिकट ने दिए से परेशान संजय सिंह ने कहा कि अब मध्य प्रदेश को नाथ यानी की कमलनाथ की जरूरत है। जिस तरीके से छिदवाड़ा का विकास हुआ है उसी तरह से अब राज्य को विकास की जरूरत है और मुझे लगता है कि मध्य प्रदेश भी कमलनाथजी के नाम से जाना जाएगा। इसी के साथ संजय सिंह ने भाजपा में चल रहे द्वंद्व का जिक्र करते हुए कहा कि नामदारों को उतारा जा रहा है कामदारों को दरकिनार किया जा रहा है और सहजादों की एंट्री हो रही है और परिवारवाद पूरी तरह से बीजेपी में फल फूल रहा है। 

यहां देखें पूरा वीडियों: 

प्रमुख खबरें

Punjab: फिरोजपुर में बेअदबी मामले में19-वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या

दिल्ली कांग्रेस ने फर्जी खबरें फैलाने के लिए भाजपा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

Odisha को मोदी सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए एक ऊर्जावान सरकार की जरूरत है: Jaishankar

Southern Brazil में भीषण बाढ़ के कारण कम से कम 39 लोगों की मौत