मुद्रा योजना में 2015-18 के बीच कर्ज सहायता से 51 लाख उद्यमियों का सृजन हुआ: ईरानी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 27, 2020

नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बृहस्पतिवार को कहा कि मुद्रा योजना के तहत 2015-18 के दौरान उपलब्ध करायी गयी 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक की कर्ज सहायता से देश में51 लाख नए उद्यमी तैयार हुए। महिला एवं बाल विकास तथा कपड़ा मंत्री ईरानी पुरस्कार वितरण समारोह सोशल अंटरप्रेन्योरशिप ऑफ द ईयर अवार्ड इंडिया 2020को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से अपने संबोधन में देश भर में काम करने वाले कोविड-योद्धओं के प्रति आभार भी जताया। इनमें से कई की अपने कार्य के दौरान कोविड-19 वायरस संक्रमण से मृत्यु हो गयी।

इसे भी पढ़ें: बहल रहा है अडानी की इस कंपनी का नाम, जानिए कारण

ईरानी ने कहाकि 2016 से अब तक सरकार ने देश में 32 हजार से अधिक स्टार्टअप इकाइयों को मान्यता दी है। उन्होंने कहा, ‘ इस देश ने कई दशक तक यह देखा कि गरीबों को बैंक से कर्ज और अन्य सुविधाओं से दूर रखा गया। आज यह बताते हुए खुशी होती है कि मुद्रा योजना के तहत 2015 से 2018 के बीच 10 लाख करोड रुपये के रिण दिए गए। इसकी मदद से 51 हजार नए उद्यमी पैदा हुए। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार कारोबार सुगम बनाने को समर्पित है।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज