बहल रहा है अडानी की इस कंपनी का नाम, जानिए कारण

adani

अडाणी गैस का नाम बदल कर अडाणी टोटल गैस रखा जाएगा।नाम में दोनों प्रवर्तकों की झलक दिखने के लिए इसका नाम अडाणी टोटल गैस लि. करने का प्रस्ताव है। कंपनी ने अपने शेयरधारकों से डाक मत-पत्र के जरिए नाम बदलने और इसके संगठन के ज्ञापन और अनुबंधों में संशोधन की अनुमति मांगी है।

नयी दिल्ली। सिटी गैस वितरण का कारोबार करने वाली निजी क्षेत्र की कंपनी अडाणी गैस लि. अपना नाम बदल कर अडाणी टोटल गैस करेगी। उद्यमी गौतम अडाणी के नेतृत्व वाले अडाणी समूह की इस कंपनी का नाम इसमें फ्रांस की पेट्रोलिम कंपनी टोटल की हिस्सेदारी की झलक देगा। इस कंपनी में अडाणी समूह और टोटल दोनों की हिस्सेदारी 37.40 -37.40 प्रतिशत है।

इसे भी पढ़ें: TCS के संस्थापक एफसी कोहली का निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक

बाकी 25.20 प्रतिशत शेयर सार्वजनिक शेयरधारकों के पास है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी गयी एक सूचना में कहा कि अडाणी गैस अब अडाणी समूह और फ्रांस के टोटल ग्रुप का साझा उद्यम है। नाम में दोनों प्रवर्तकों की झलक दिखने के लिए इसका नाम अडाणी टोटल गैस लि. करने का प्रस्ताव है। कंपनी ने अपने शेयरधारकों से डाक मत-पत्र के जरिए नाम बदलने और इसके संगठन के ज्ञापन और अनुबंधों में संशोधन की अनुमति मांगी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़