मुंबई की एक कंपनी ने शुरू किया कोरोना वैक्सीन टूरिज्म, कंपनी दे रही यह ऑफर

By Nidhi Avinash | Nov 25, 2020

कोरोना संकट की मार झेल रहा भारत को अगले साल तक वैक्सीन मिलने की संभावना है। लेकिन इससे पहले बता दें कि आम जनता को कोरोना वैक्सीन नहीं मिल सकेगी क्योंकि अगर अगले साल तक कोरोना वैक्सीन आ भी जाती है तो सरकार सबसे पहले प्रमुखता वाले ग्रुप को ही टीका लगाएगी। वहीं अमेरिका साल 2020 के दिसंबर महीने के अंत तक कोरोना के टीके लगाना शुरू कर सकती है। इसी को देखते हुए मुबंई की एक कंपनी ने एक ऐसा ऑफर पेश किया है जिसके तहत लोग अमेरिका जाकर कोरोना के टीके लगवा सकते है। टीके लगवाने के साथ-साथ लोग अमेरिका में 4 दिन रह भी सकते है। बता दें कि इस कंपनी ने 1.75 लाख रूपये के पैकेज का ऑफर किया है और यह ऑफर Whatsapp पर भी कई दिनों से वायरल हो रहा है। 

कंपनी का कोरोना वैक्सीन टूरिज्म!

कंपनी के टीज़र में लिखा गया है कि सबसे पहले कोरोना वैक्सीन पाने वालों का हिस्सा बनिए! इसके साथ ही यह भी लिखा है कि "जैसे ही अमेरिका में फाइजर वैक्सीन आधिकारिक रूप से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी हम चुनिंदा वीवीआईपी क्लाइंटस के लिए व्यवस्था करने को तैयार हो जाएंगे"। 

इसे भी पढ़ें: भारत के 43 ऐप्स बैन करने पर चीन ने जताया विरोध, लगाया यह आरोप

क्या है इस पैकेज में?

कंपनी के इस पैकेज में न्यूयॉर्क आने-जाने का हवाई किराया, तीन रात और चार दिन का स्टे नाशता समेत और वेक्सीन की एक डोज शामिल है। मेसेज में जो नंबर दिया गया था, वह सोमवार को काफी समय तक बिजी पाया गया। मेसेज में यह भी लिखा है कि "हम वैक्सीन टूरिज्म विकसित कर रहे हैं। कंपनी के मेसेज में कहा गया है कि "हम न को वैक्सीन रख रहे है, न ही खरीद रहे है। सबकुछ अमेरिकी कानूनों के तहत से होगा, हम केवल आपकी जरूरत को प्रोसेस करेंगे"। 

प्रमुख खबरें

No More Twitter.com: एलन मस्क ने आखिरकार वेबसाइट के लिए X.com डोमेन में परिवर्तन किया

नगर विकास मंत्री AK Sharma ने Lucknow की चटोरी गली में Rajnath Singh के समर्थन में किया जनसंपर्क

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 13 लोगों की मौत

Bihar Araria Crime | पुलिस लॉकअप में जीजा-साली ने लगाई फांसी, अररिया के ताराबाड़ी थाने में गांव वालों ने लगाई आग