Mumbai: फिल्म निर्माता के साथ 10.35 लाख रुपये की धोखाधड़ी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 27, 2023

मुंबई के अंधेरी में एक फिल्म निर्माता के साथ उनके घरेलू सहायक ने 10.35 लाख रुपये की कथित तौर पर धोखाधड़ी की। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 1990 के दशक में रिलीज हुई ‘बागी’, ‘एक था राजा’, ‘आक्रोश’, ‘प्यासा’ जैसी फिल्मों के निर्माता रमेश जगदीश शर्मा (65) ने मंगलवार को डीएन नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

उन्होंने कहा, ‘‘शर्मा की शिकायत के अनुसार, उनके घरेलू सहायक इरफान जावेद सैय्यद ने यूपीआई-आधारित एक ऐप डाउनलोड किया और शर्मा के बैंक खाते को उससे जोड़ दिया। वह उनके साथ पांच साल से काम कर रहे है।’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘29 जून से 11 अक्टूबर के बीच 20 वर्षीय आरोपी ने शर्मा के खाते से 10.35 लाख रुपये हस्तांरित कर लिये।

प्रमुख खबरें

Meerut में बच्ची से दुष्कर्म के लिए व्यक्ति को 10 साल की सजा

पासपोर्ट प्राधिकरण नवीनीकरण के लिए यात्रा कार्यक्रम नहीं मांग सकता : Supreme Court

Banda में अज्ञात हमलावरों ने किसान को गोली मारी, हालत नाजुक

Delhi High Court ने Mahua Moitra के खिलाफ लोकपाल के आदेश को रद्द किया