मुंबई, सौराष्ट्र रोटेशन आधार पर मतदान कर पाएंगे: सीओए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 22, 2017

नयी दिल्ली। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) या सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) ने भले ही अपनी पूर्णकालिक सदस्यता का दर्जा गंवा दिया हो लेकिन उन्हें बीसीसीआई एजीएम में रोटेशन आधार पर मतदान करने का मौका मिलेगा। बीसीसीआई के संविधान के नियम 3(ए)(2)सी के अनुसार, ‘‘कई मौजूदा सदस्यों वाले राज्यों में इस तरह के मौजूदा सदस्यों के बीच वाषिर्क आधार पर सदस्यता रोटेट करेगी और उनमें से केवल एक ही एक समय में पूर्ण सदस्य के अधिकारों और विशेषाधिकार का प्रयोग करेगा। रोटेशन बीसीसीआई द्वारा तैयार की गयी नीति के अनुसार होगा।’’ मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘प्रशासकों की समिति (सीओए) ने माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशों और माननीय न्यायमूर्ति लोढा समिति की सिफारिशों के अनुरूप संविधान को अंतिम रूप दिया है।’’ संविधान में कहा गया है, ‘‘महाराष्ट्र और गुजरात की पूर्ण सदस्यता नियम 3(ए)(2)सी में उल्लखित नीति के अनुसार इन राज्यों के तीन मौजूदा पूर्णकालिक सदस्यों के बीच वाषिर्क आधार पर रोटेट करेगी।''

इसके अनुसार, ‘‘संविधान के नियम 3(ए)(2)बी में दी गयी 30 नामों की सूची संघों नहीं बल्कि राज्यों के नाम का उल्लेख करती है। किसी खास राज्य के संघ का नाम भिन्न हो सकता है। उदाहरण के लिये तेलंगाना राज्य से हैदराबाद क्रिकेट संघ।''

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत