मुस्लिम लीग और कांग्रेस का गठबंधन केरल की सुरक्षा के साथ धोखा: योगी आदित्यनाथ

By अंकित सिंह | Apr 01, 2021

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ केरल में चुनावी सभा को लगातार संबोधित कर रहे हैं इतना ही नहीं योगी आदित्यनाथ ने आज केरल में एक विशाल रोड शो भी किया केरल में अपने संबोधन के दौरान योगी आदित्यनाथ ने जमकर एलडीएफ और यूडीएफ पर निशाना साधा इतना ही नहीं कोरोनावायरस को लेकर भी योगी आदित्यनाथ ने केरल सरकार पर जमकर निशाना साधा। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व में तुष्टीकरण की राजनीति आज़ादी के बाद से ही प्रारंभ हो गई थी। यही कारण रहा है कि कांग्रेस देश की समस्याओं को सुलझाने के बजाय उलझाने का काम किया।

 

इसे भी पढ़ें: केरल में CM योगी आदित्यनाथ बोले, LDF-UDF ने सत्ता में आकर परिवारवाद, भ्रष्टाचार,अराजगता को दिया जन्म

 

योगी ने कहा कि अयोध्या में रामजन्म भूमि पर भगवान राम का मंदिर बने ये कांग्रेस और उनकी सहयोगी दल कभी नहीं चाहते थे। योगी आदित्यनाथ ने अदूर के रोड शो मे कहा कि केरल की जनता ने बारी-बारी से UDF और LDF को समर्थन दिया लेकिन दोनों ने हमेशा केरल की जनता के ​साथ विश्वासघात किया। विकास के नाम पर मुस्लिम लीग और कांग्रेस का गठबंधन केरल की सुरक्षा के साथ धोखा कर रहा है। LDF, PFI और SDPI के साथ मिलकर केरल के साथ विश्वासघात कर रहा है। 


योगी ने कहा कहा कि केरल को जिन बुलंदियों को छूना चाहिए था वो कहीं न कहीं पिछड़ गया है। आज इसका प्रमाण है कि कोविड प्रबंधन में केरल सरकार का विफल होना। LDF और UDF ने सत्ता में आकर यहां परिवारवाद, भ्रष्टाचार,अराजगता को जन्म दिया। यही कारण है कि जनता के हित में यहां कोई काम नहीं हुआ। योगी ने कहा कि 2009 में, केरल उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को ऐसे मामलों में वृद्धि के मद्देनजर 'लव जिहाद' के खिलाफ कानून बनाने के लिए कहा था। लेकिन यूडीएफ और एलडीएफ ने वोट बैंक की राजनीति की, 'एंटी-लव जिहाद कानून' बनाने की हिम्मत नहीं दिखाई। यूपी सरकार ने वह कानून बनाया है। 

प्रमुख खबरें

ईरान में हत्या से ठीक पहले हमास प्रमुख हानियेह से मिले थे गडकरी, मंत्री का चौंकाने वाला बयान

सुशासन दिवस पर अटल जी को शीर्ष नेतृत्व का नमन, राष्ट्रपति-पीएम ने दी श्रद्धांजलि

Karnataka: चित्रदुर्ग में लॉरी से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 12 लोगों की मौत, CM और Dy CM ने जताया दुख

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार