योगी की सभा में महिला का बुर्का उतरवाया, जाँच के आदेश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 22, 2017

बलिया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा में एक मुस्लिम महिला का बुर्का कथित तौर पर पुलिस के दबाव में उतरवाने का वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं। जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने आज बताया कि इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच होगी। जांच सिटी मजिस्ट्रेट करेंगे। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

 

उधर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने भी मामले की विभागीय जांच के आदेश दिये हैं। कुमार ने बताया कि घटना से सम्बंधित वीडियो उन्हें प्राप्त हुआ है। इस मामले में पुलिस उपाधीक्षक को जांच करने के लिये उन्होंने निर्देश दिया है।

 

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने मंगलवार को बलिया में स्थानीय निकाय चुनाव के लिये भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में एक चुनावी सभा को सम्बोधित किया था। चुनावी सभा का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें सायरा नामक एक मुस्लिम महिला का बुर्का सरेआम उतरवाया जा रहा है। सायरा का कहना है कि उसे महिला पुलिसकर्मियों ने बुर्का उतारने को कहा, जिसका पालन करते हुए उसने बुर्का उतार दिया।

प्रमुख खबरें

BSF ने नकारा बांग्लादेशी पुलिस का दावा, घुसपैठ की खबरों को बताया झूठ

दिल्ली-एनसीआर में दम घुट रहा! Google Maps देगा रियल-टाइम AQI की जानकारी, बाहर निकलने से पहले जान लें

Manickam Tagore का विवादित बयान, RSS की तुलना अल-कायदा से की

Bangladesh में जारी हिंसा के बीच अंतरिम सरकार पर Sheikh Hasina का बड़ा हमला, जानें क्या कहा?