अफरीदी ने कहा क्रिकेट मेरे बेटियों के लिए नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 12, 2019

कराची। अपनी किताब में अपनी बेटियों को कोई भी आउटडोर खेल खेलने की स्वीकृति नहीं देने की बात कहने वाले शाहिद अफरीदी ने अपने बचाव में कहा है कि उनकी बेटियां उनके लिए बेहद अनमोल हैं। चार बेटियों अंशा, आजवा, असमारा और अक्सा के पिता और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अफरीदी ने अपनी आत्मकथा ‘गेम चेंजर’ में कहा कि उनका फैसला ‘सामाजिक और धार्मिक कारणों’ से प्रेरित था।

इसे भी पढ़ें: अंडर 14 ट्रायल के समय अपनी गलत जन्‍मतिथि दर्ज होने पर अफरीदी ने दी ये सफाई

अपनी किताब में अफरीदी ने कहा कि लोग उनके इस फैसले को लेकर जो कहना चाहें वह कह सकते हैं।अफरीदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘मेरा जीवन उनके इर्द गिर्द घूमता है। उन सभी की जीवन में कुछ महत्वाकांक्षाएं हैं और जिम्मेदार पिता के रूप में उनका मार्गदर्शन करते हुए मैं उनका समर्थन करूंगा।’’

इसे भी पढ़ें: शोएब अख्तर ने अफरीदी का किया समर्थन कहा, सिनियर खिलाड़ी उनके साथ करते थे बुरा व्यवहार

अफरीदी ने अपनी किताब में लिखा है कि उनकी बेटियां खेल में काफी अच्छी हैं लेकिन वह उन्हें सिर्फ इंडोर खेल खेलने की स्वीकृति देंगे।उन्होंने कहा, ‘‘आजवा और असमारा सबसे कम उम्र की हैं और उन्हें सजना संवारना पसंद है। उन्हें मेरी ओर से कुछ भी खेलने की स्वीकृति है जब तक कि यह इंडोर हो। क्रिकेट? नहीं, मेरे बेटियों के लिए नहीं। उन्हें कोई भी इंडोर खेल खेलने की स्वीकृति है लेकिन मेरी बेटियां सार्वजनिक खेल गतिविधियों में हिस्सा नहीं लेंगी।’’

प्रमुख खबरें

Rajasthan : नाकाबंदी के दौरान वाहन की जांच कराने से मना करने पर BJP का निलंबित नेता गिरफ्तार

कारसेवकों पर गोलियां चलाने वालों और राम मंदिर बनाने वालों में से किसी एक को चुनना होगा : Amit Shah

इस्पात आयात को लेकर सतर्क रहने की जरूरत : TV Narendran

Richa Chadha ने हीरामंडी के निर्देशक संजय लीला भंसाली के बचाव में कही ये बात