म्यांमार में तख्तापलट के बाद पिछले साल के चुनाव की जांच करेगा सैन्य सरकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 03, 2021

यंगून। म्यांमार में सोमवार के तख्तापलट के बाद बनी सैन्य सरकार पिछले साल के चुनावों में कथित धोखाधड़ी की जांच की योजना बना रही है और कोविड-19 महामारी और अर्थव्यवस्था को भी प्राथमिकता देगी। एक अखबार ने म्यांमार के एक नेता के हवाले से यह जानकारी दी। राज्य द्वारा संचालित ग्लोबल न्यू लाइट आफ म्यामांर ने कहा कि वरिष्ठ जनरल मिन आंग हालिंग ने राजधानी में अपनी नई सरकार की पहली बैठक में मंगलवार को आगामी कदमों की घोषणा की।

इसे भी पढ़ें: चीन के खिलाफ बाइडेन प्रशासन का बड़ा बयान, कहा- आक्रामक, जबरन कार्रवाई का करेंगे विरोध

सेना ने कहा था कि आंग सान सू ची की निर्वाचित नागरिक सरकार को हटाने का एक कारण यह था कि वह कथित व्यापक चुनावी अनियमितताओं के आरोपों की ठीक से जांच करने में विफल रही। राज्य केंद्रीय चुनाव आयोग ने सैन्य अधिग्रहण से चार दिन पहले घोषणा की थी कि मतदान को लेकर कोई खास समस्या नहीं है। सेना ने घोषणा की है कि वह एक साल के लिए आपातकाल की स्थिति के तहत सत्ता चलायेगी, और फिर चुनाव आयोजित करेगी जिसमें जीतने वाले सरकार का कार्यभार संभालेंगे।

प्रमुख खबरें

अमेरिकी सैनिकों की मौत के बाद US ने Syria में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ हमले शुरू किए

संदिग्ध गतिविधियों से जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट! सांबा, किश्तवाड़, राजौरी में सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान, पुंछ में सेना कमांडर ने लिया जायजा

Taiwan में चाकू से हमला कर तीन लोगों की हत्या; संदिग्ध की गिरकर मौत

British Foreign Office के कंप्यूटर को संदिग्ध चीनी समूह ने किया हैक