मैसुरू इकाई ने मुस्लिमों से गिरजाघरों के बाहर खड़े होने की अपील की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 27, 2019

मैसुरू। जमात-ए-इस्लामी हिंद की मैसुरू इकाई ने मुस्लिमों से अपील की है कि वे श्रीलंका में आतंकवादी हमलों के बाद ईसाइयों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए रविवार को गिरजाघरों में प्रार्थना के दौरान गिरजाघरों के बाहर खड़े हों। श्रीलंका में हुए आतंकवादी हमलों में 250 से अधिक व्यक्ति मारे गए थे। जमात-ए इस्लामी, मैसुरू के अध्यक्ष मुनव्वर पाशा ने यह संदेश देने के लिए अपील की है कि दुख की इस घड़ी में मुस्लिम और अन्य समुदाय ईसाइयों के साथ खड़े हैं।

इसे भी पढ़ें: श्रीलंका में आतंकवादी ठिकानों पर कार्रवाई में 6 बच्चों समेत 15 की मौत

उन्होंने कहा कि मैं यह संदेश इसलिए दे रहा हूं ताकि मुस्लिमों से यह कह सकूं कि वे इस रविवार को मैसुरू के मुख्य गिरजाघर सेंट फिलोमिना के बाहर खड़े होकर यह प्रदर्शित करें कि हम एकजुट हैं और नफरत हमें बांट नहीं सकती। पाशा ने सोशल मीडिया के जरिये जारी आडियो संदेश में कहा कि पिछले महीने जब न्यूजीलैंड में एक मस्जिद के बाहर आतंकवादी हमला हुआ था विभिन्न समुदायों से मिलने वाले समर्थन से मुस्लिम अभिभूत हो गए थे।

 

इसे भी पढ़ें: श्रीलंकाई सैनिकों ने IS के दो संदिग्ध बंदूकधारियों को मार गिराया

 

उन्होंने कहा कि हमने देखा कि हजारों लोग उक्त हमले के खिलाफ हमारे साथ एकजुट होकर खड़े थे। श्रीलंका में रविवार को ईस्टर के दिन गिरजाघरों और होटलों को निशाना बनाकर किये गए श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोटों में 253 व्यक्ति मारे गए थे। गत 15 मार्च को न्यूजीलैंड में क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों पर शुक्रवार की नमाज के दौरान एक बंदूकधारी द्वारा की गई गोलीबारी में 50 व्यक्ति मारे गए थे।

प्रमुख खबरें

MI vs SRH IPL 2024: मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत, यहां देखें प्लेइंग इलेवन

Congress पर मोदी का वार, बोले- तुष्टिकरण के कारण राम मंदिर अभिषेक का पार्टी ने किया बहिष्कार, YSR पर भी बरसे

सेना के शौर्य का अपमान करना विपक्ष की आदत: Anurag Thakur

Loksabha Elections के तीसरे चरण में 7 मई को 12 राज्यों की 94 सीटों पर होगी वोटिंग, कई दिग्गजों के भाग्य का होगा फैसला