फंक्शन में थूक लगाकर बना रहा था नान, वीडियो हुआ वायरल आरोपी गिरफ्तार

By टीम प्रभासाक्षी | Nov 26, 2021

इंटरनेट पर इस वक्त एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति थूक लगाकर नान बनाता हुआ दिख रहा है। यह वाक़िया मुरादनगर में रावली रोड के काकड़ा गाँव में स्थित एक फार्म हाउस का है जिसका नाम राज पैलेस फार्म हाउस है। थूक लगाते वक़्त  उस व्यक्ति का  वीडियो बना लिया गया, जो बाद में इंटरनेट पर वायरल हो गया।

 

हिंदू युवा वाहिनी ने  आरोपी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून रासुका लगाने की मांग की है मामला सामने आने के बाद पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार दोपहर राज पैलेस फॉर्म हाउस पर  सगाई समारोह चल रहा था। इसी समारोह में नान बनाने के लिए मिनारा मस्जिद के सादाब को बुलाया गया था। उसे नान में थूक लगाते हुए किसी ने देख लिया और यह बात हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष  आयुष त्यागी को बता दी गई उन्होंने उसका वीडियो बना लिया। सूचना मिलते ही समारोह में अफरा-तफरी मच गई। आरोपी व्यक्ति को पकड़ लिया गया।


सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।  पुलिस  पुलिस में पूछताछ में आरोपी ने बताया कि  वह थूक लगाकर रोटी बना रहा था और यह भी बताया कि वह इस काम को सालों से करता आ रहा है।


थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।  इससे पहले आयुष त्यागी की अगुवाई में हिंदू युवा वाहिनी के लोग बड़ी तादाद में थाने पर जमा हुए,और आरोपी के खिलाफ रासुका लगाने की मांग की। लोगों ने इस घटना कि आलोचना की है। आपको बता दें कि पिछले साल भी मोदीनगर के दौसा गांव की शादी समारोह में ऐसा ही थूक लगाकर नान बनाने का मामला सामने आया था।  हाल ही में लोनी में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था।

प्रमुख खबरें

Asim Munir के घर में बैठकर किया अच्छे से शिकार, फिर चलते बने मोदी के भाई, पूरी दुनिया में पाकिस्तान की होने लगी थू-थू

फाइटर जेट, मिसाइल, बॉम्बर...अचानक युद्ध के लिए निकल पड़ा चीन, कहां भारी हमला होने वाला है?

चलो तुरंत वापस निकलो...बांग्लादेश के 8 गैस टैंकर भारत में रोके गए

Breaking News: Almora में यात्रियों की चीखें, खाई में गिरी बस, 7 जानें जाने की आशंका, CM Dhami की अपील, प्रशासन हरकत में