भ्रष्टाचार के मामले में NAB ने शहबाज शरीफ को 12 जुलाई को पेश होने का दिया निर्देश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 07, 2019

लाहौर। पाकिस्तान के राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के प्रमुख शहबाज शरीफ को ‘लाहौर वेस्ट मैनेजमेंट कम्पनी’ से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में 12 जुलाई को पेश होने का निर्देश दिया है। ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की रविवार को प्रकाशित खबर के अनुसार एनएबी ने सात सवालों के आधार पर शहबाज को प्रश्नावली के साथ समन जारी किया है। शहबाज नौ अप्रैल को एनएबी के समक्ष पेश नहीं हुए थे और उन्होंने पेशी के लिए नई तारीख तय करने की अपील की थी।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में सीनेट चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे विपक्षी दल

समाचार पत्र के अनुसार प्रश्नावली में, शहबाज़ से पूछा गया है कि ‘लाहौर वेस्ट मैनेजमेंट कम्पनी’ के गठन के सारांश को वित्त और कानून विभाग की सलाह के बिना क्यों मंजूरी दी गई। उनसे सवाल किया गया है कि जब एक विभाग काम कर रहा था तो कम्पनी के गठन को महत्वपूर्ण क्यों माना गया। अन्य एक सवाल में पूछा गया कि क्या कम्पनी के गठन के लिए सभी कानूनी आवश्यकताएं पूरी की गईं। एक और सवाल यह है कि आईएसटीईके को बोली के बिना अनुबंध क्यों दिया गया। ‘आशियाना-ए-इकबाल हाउसिंग सोसाइटी’ घोटाला, ‘रमजान शुगर मिल’ सहित 56 कम्पनियों से संबंधित भ्रष्टाचार के मामले पहले ही उन पर चल रहे हैं।

 

प्रमुख खबरें

बलिया से सपा उम्मीदवार के खिलाफ FIR दर्ज, जिला निर्वाचन अधिकारी को धमकी देने का है आरोप

Rajasthan के कोटा में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, आरोपियों से पूछताछ शुरू

कांग्रेस ‘आपके बच्चों की संपत्ति मुसलमानों को देना चाहती है’ : Anurag Thakur

Manipur में दो समुदायों के ग्रामीण स्वयंसेवकों के बीच शुरू हुई गोलीबारी