बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने ममता पर लगाया वैक्सीन को लेकर जनता को गुमराह करने का आरोप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 26, 2021

मालदा (पश्चिम बंगाल)। भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कोविड-19 रोधी टीके, बाहरी-भीतरी सहित अन्य कई मुद्दों पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने यह दावा भी किया कि ममता बनर्जी ने भाजपा नेतृत्व के लिए अशोभनीय का इस्तेमाल किया जबकि भाजपा का व्यवहार राज्य की संस्कृति और विरासत के अनुकूल रहा। डिजीटल माध्यम से यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा, ‘‘आठ चरणों के चुनाव प्रचार के दौरान ममता बनर्जी ने जनता को गुमराह करनेऔर बाहरी-भीतरी तथा संस्कृति का इस्तेमाल करते हुए लोगों को उकसाने के सभी प्रयास किए।’’ राज्य में 29 अप्रैल को आखिरी चरण के चुनाव के तहत मतदान होना है। दो मई को मतों की गिनती की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: मिजोरम के जंगलों में लगी भीषण आग शहर तक पहुंची, PM मोदी ने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया

यह दावा करते हुए कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के संदेश को देश के कोने-कोने में प्रसारित करने में भाजपा ने कोई कसर नहीं छोड़ी, नड्डा ने कहा, ‘‘आप (ममता बनर्जी) बाहरी हैं और हम सभी भीतरी हैं।’’ ज्ञात हो कि ममता बनर्जी अपनी चुनावी सभाओं में भाजपा नेताओं को बाहरी बताकर उनपर राज्य में कोविड-19 का संक्रमण फैलाने का आरोप लगताी रही हैं। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्ला की मिठास की अक्सर तारीफ करते हैं लेकिन ‘‘आप (ममता बनर्जी) जिस का इस्तेमाल करती हैं क्या वह बंगाल की संस्कृति है’’।

इसे भी पढ़ें: देश में अब तक लगे 14.19 करोड़ टीके, अभियान का 100वां दिन हुआ पूरा

उन्होंने कहा, ‘‘यह भाजपा ही है जिसने बंगाल की संस्कृति और विरासत का सम्मान किया जबकि ममता बनर्जी ने अपनी अमर्यादित से राज्य का अपमान किया है। हमने राज्य की परंपरा के अनुकूल व्यवहार किया है और जनता के बीच अपनी बात रखी है।’’ उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी एक तरफ तो टीकों की उपलब्धता को लेकर झूठे आरोप लगाती हैं वहीं दूसरी तरफ वह प्रधानमंत्री द्वारा बुलाई गई बैठकों में नहीं जाती। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी राज्य की स्वास्थ्य मंत्री भी हैं लेकिन वह टीकों की उपलब्धता को लेकर जनता में झूठ फैला रही हैं और लोगों के बीच भय का माहौल बना रही हैं। उन्होंने ममता बनर्जी पर राज्य में राजनीतिक हिंसा को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य की जनता अपने मतों से इसका जवाब देगी।

प्रमुख खबरें

ओडिशा के मुख्यमंत्री पटनायक ने कांटाबांजी विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया

Esha Deol ने 44वीं शादी की सालगिरह पर Hema Malini और Dharmendra की अनदेखी तस्वीर साझा की

पाकिस्तान क्रिकेट ने की 18 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा, T20 WC से पहले तीन खिलाड़ी होंगे बाहर

Vaccine Certificate से हटी PM Narendra Modi की फोटो, Covishield विवाद के बाद लिया फैसला या और कुछ है कारण, जानें...