नड्डा ने आंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 13, 2025

बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पार्टी की दिल्ली इकाई की अनुसूचित जाति शाखा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान संविधान निर्माता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

यह कार्यक्रम यहां डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में हुआ और इसमें मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, भाजपा दिल्ली इकाई के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा और केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

दिल्ली भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सांसद योगेंद्र चंदोलिया और नरेश बंसल के साथ दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा भी मौजूद थे। एक बयान में कहा गया कि आंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किए गए। राष्ट्र के प्रति उनके योगदान के सम्मान में सभी गणमान्य व्यक्तियों ने पुष्पांजलि अर्पित की।

प्रमुख खबरें

800 इंडस्ट्रीज़ बंद होंगी, सड़कों पर सिर्फ़ DTC बसें चलेंगी, दिल्ली सरकार का बड़ा प्रदूषण एक्शन प्लान

Madhya Pradesh: दमोह में ब्रेक फेल होने से पुलिया से गिरा डंपर, तीन की मौत, एक लापता

Mumbai की एक अदालत ने भगोड़ा हीरा कारोबारी Mehul Choksi की याचिका खारिज की

Goa Court ने आग की घटना वाले नाइटक्लब के दो प्रबंधकों को जमानत दी