नागपुर भाजपा विधायक बोले, मेरे क्षेत्र से पृथक वास केंद्र को तत्काल हटाया जाए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2020

नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर में शुक्रवार को भाजपा विधायक ने कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के पृथक वास केंद्र को अन्यत्र ले जाने की मांग करते हुए जिला मुख्यालय के सामने प्रदर्शन किया और कहा कि यह केंद्र घनी आबादी वाले क्षेत्र में हैं जहां लोग इस महामारी को लेकर पहले से डरे हुए हैं।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस: ड्यूटी के दौरान दुर्व्यवहार और हमलों का सामना कर रहीं आशा कार्यकर्ता

हिगना के विधायक समीर मेघे ने कहा कि वानादोंगरी के डॉ. बाबासाहब अंबेडकर सरकारी बाल छात्रावास में खोला गया पृथक वास केंद्र बंद किया जाना चाहिए और उसे अन्यत्र ले जाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘वानादोंगगरी 1208 हेक्टेयर में फैला है और वहां मजदूर एवं छोटे व्यापारी रहते हैं। वहां लोग पहले से ही कोरोना वायरस महामारी के कारण डरे हुए हैं। छात्रावास में पृथक- वास केंद्र को तत्काल अन्यत्र ले जाया जाना चाहिए।

प्रमुख खबरें

CBSE 10वीं और 12वीं का परिणाम जल्द ही घोषित किया जाएगा, अगर इंटरनेट नहीं है तो परिणाम कैसे चेक करें?

T20 World Cup से पहले पाकिस्तान टीम में कलह! बाबर आजम-इमाद वसीम में कहासुनी- Video

इमिग्रेशन पर कोई छूट नहीं, जयशंकर के बयान पर कनाडा के मंत्री का पलटवार

Met Gala 2024 | Sabyasachi ने 1965 घंटे लगाकर तैयार की थी मेट गाला के लिए Alia Bhatt की साड़ी, लेकिन एक्ट्रेस ने लुक डिस्क्रिप्शन में कर दी गड़बड़ी