Indian Wells tournament में नाकाशिमा ने इस्नर को हराया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 09, 2023

इंडयिन वेल्स। ब्रेंडन नाकाशिमा ने बुधवार को यहां ऑल अमेरिकी मुकाबले में जॉन इस्नर को सीधे सेट में हराकर बीएनपी परिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई। नाकाशिमा ने मैच की एकमात्र सर्विस तोड़ते हुए इस्नर को 7-6, 6-3 से हराया। इस्नर ने मैच में कुल 25 सहज गलतियां की जिसमें सात डबल फॉल्ट भी शामिल हैं। दूसरी तरफ 21 साल के नाकाशिमा ने मुकाबले में सिर्फ सात सहज गलतियां की। दुनिया के 48वें नंबर के खिलाड़ी नाकाशिमा को अगले दौर में 2022 के अमेरिकी ओपन चैंपियन और दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा। लगातार 14 मैच जीत चुके मेदवेदेव ने अपने पिछले तीन टूर्नामेंट जीते हैं। उन्हें पहले दौर में बाई मिली थी।

इसे भी पढ़ें: Sophie Devine को डब्ल्यूपीएल में आरसीबी की वापसी का भरोसा

महिला वर्ग में दुनिया की 427वें नंबर की खिलाड़ी येवगेनिया रोडीना ने 68वें नबर की एलिज कोर्नेट को 6-2, 7-5 से हराकर उलटफेर किया जबकि वैंग शिन्यु ने एलिस मर्टेन्स को 6-3, 6-1 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। शेल्बी रोजर्स ने वाइल्ड कार्ड धारक केटी वोलीनेट्स को 6-4, 4-6, 6-1 से शिकस्त दी। पुरुष वर्ग में मार्कोस गिरोन ने एलेक्सांद्र कोवासेविच को 6-3, 7-5 से, यूगो हमबर्ट ने बर्नाबे जपाटा को 6-2, 7-6 से, जेसन कुबलर ने लोरेंजो सोनेगो को 6-4, 7-6 से जबकि ऑस्कर ओटे ने लास्जो जेयर को 6-3, 7-5 से हराया।

प्रमुख खबरें

Jharkhand: रामगढ़ जिले में एक महिला ने शराबी पति की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या की

सूर्यकुमार को केवल एक अच्छी पारी की जरूरत, हम जानते हैं कि वह कितने खतरनाक खिलाड़ी हैं: तिलक वर्मा

Jharkhand High Court ने सरकार को खुले में मांस की बिक्री रोकने का निर्देश दिया

विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए: Yogi Adityanath