किसानों को खत्म करने वाले हैं तीनों कृषि कानून, प्रधानमंत्री नहीं करते किसान की इज्जत: राहुल गांधी

By अनुराग गुप्ता | Jan 15, 2021

नयी दिल्ली। किसानों के समर्थन में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि तीनों कृषि कानून किसानों को खत्म करने वाले कानून हैं। इस देश को आजादी अंबानी-अडानी ने नहीं बल्कि किसानों ने दी है। दरअसल, राहुल गांधी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ जंतर मंतर में धरना दे रहे पंजाब कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात करने पहुंचे थे। 

इसे भी पढ़ें: किसानों के समर्थन में कांग्रेस का पैदल मार्च, राहुल गांधी बोले- काले कानूनों को वापस लेना पड़ेगा 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि तीनों कृषि कानून किसानों को खत्म करने वाले कानून हैं। इस देश को आजादी अंबानी-अडानी ने नहीं बल्कि किसानों ने दी है। आजादी को बरकरार हिन्दुस्तान के किसान ने रखा है, जिस दिन देश की खाद्य सुरक्षा चली जाएगी उस दिन ​देश की आजादी भी चली जाएगी।

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री हिन्दुस्तान को नहीं समझ रहे हैं। वो सोचते हैं कि किसानों में शक्ति नहीं है और ये 10-15 दिन में चले जाएंगे, क्योंकि नरेंद्र मोदी किसानों की इज्जत नहीं करते। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान का किसान ना तो डरने वाला है और ना हीं हटने वाला है। 

इसे भी पढ़ें: किसान-सरकार के बीच नौवें दौर की वार्ता: अपनी मांगों पर अड़े रहे किसान संगठन 

रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल गांधी ने दावा किया कि तीनों कानून किसानों को खत्म कर देंगे अगर हमने इसे रोका नहीं तो दूसरों सेक्टरों का भी यही हाल होगा।

प्रमुख खबरें

मेरे साथ बहुत बुरा हुआ...स्वाति मालीवाल ने तोड़ी चुप्पी, बीजेपी से क्या की गुजारिश

Open AI का नया GPT-4o मॉडल क्या है? अबतक का सबसे तेज और शक्तिशाली AI, जानें इसकी खासियत

दीदी, वाम और श्रीराम: बंगाल का चुनाव, सबका अपना-अपना दांव, प्रदेश की सियासी लड़ाई के पूरे परिदृश्य को 5 प्वाइंट में समझें

जो महंगाई पहले डायन थी, अब महबूबा हो गई है, तेजस्वी का भाजपा पर वार, बोले- PM Modi से नहीं चलता देश