किसान-सरकार में आज फिर बातचीत का दौर, SC के कमेटी बनाने के बाद पहली चर्चा

farmers government
अभिनय आकाश । Jan 15 2021 12:41PM

किसानों और सरकार के बीच आज नौवें दौर की बातचीत। किसान नेता विज्ञान भवन पहुंच चुके हैं। बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और सोमप्रकाश मौजूद हैं।

सरकार और किसानों के बीच नौवीं बार सुलह की कोशिश हो रही है। सरकार और किसानों की बीच ये बैठक सुप्रीम कोर्ट के कमेटी गठन के बाद हो रही है। किसान नेता विज्ञान भवन पहुंच चुके हैं। बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और सोमप्रकाश मौजूद हैं। 

इसे भी पढ़ें: मायावती का ऐलान, आगामी विधानसभा चुनावों में अकेले लड़ेगी बसपा

गौरतलब है कि सरकार और किसानों के बीच ये बैठक सुप्रीम कोर्ट द्वारा कृषि कानूनों के अमल पर रोक और कमेटी गठन के बाद हो रही है। सुप्रीम कोर्ट ने बीते दिनों मुद्दा सही से न सुलझने पर नाराजगी जताते हुए कमेटी का गठन किया था। हालांकि कमेटी में शामिल एक सदस्य भूपिंदर सिंह मान ने कल खुद को इससे अलग कर लिया और किसानों का समर्थन किया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़