जब प्रधानमंत्री ने नए ढंग से लगवाया चौकीदार वाला नारा तो सामने से आई...

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 26, 2019

सीधी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा चुनावी सभाओं में लगाये जा रहे नारे ‘चौकीदार चोर है।’’को शुक्रवार को प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी चुनावी सभाओं में नये तरीके से लगावाया। मोदी ने कहा कि गांव-गांव है तो जनता ने आवाज दी..चौकीदार है। सीधी की चुनावी सभा के अंत में मोदी ने कहा, ‘गांव-गांव है, जनता ने आवाज दी चौकीदार है।’ फिर मोदी ने कहा, ‘शहर-शहर है’’ तो जनता ने आवाज लगायी ‘‘चौकीदार है।’

इसे भी पढ़ें: देश में कोई नहीं है मोदी लहर, अमरिंदर बोले- सत्ता से बाहर हो जाएगी भाजपा

इसी प्रकार प्रधानमंत्री मोदी कहते गये कि बच्चा-बच्चा है, डॉक्टर- इंजीनियर है.. शिक्षक है.. माताएं-बहनें हैं। सीमा पर भी हैं। खेत-खलीहान में है। लेखक-पत्रकार हैं। वकील-व्यापारी हैं। छात्र-छात्राएं हैं। पूरा हिन्दुस्तान है। मोदी के कहने के बाद इन सभी के अंत में जनता ने आवाज लगायी चौकीदार है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राफेल विमान खरीद मामले में प्रधानमंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते रहे हैं। वह अपनी चुनावी सभाओं में ‘‘चौकीदार चोर है’’ का नारा भी लगवाते रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान