नरोत्तम मिश्रा बोले, वीर दास की MP में नहीं होगी एंट्री, राहुल पर भी कसा तंज

By अंकित सिंह | Nov 18, 2021

कॉमेडियन वीर दास अमेरिका में हुए एक शो के दौरान भारत को लेकर पढ़ी कविता की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं। अपनी कविता के जरिए वीर दास ने भारत के दो मतलब बताए हैं। हालांकि वीर दास को इसके बाद लगातार ट्रोल किया जा रहा है। इतना ही नहीं, उन्हें राष्ट्र विरोधी तक बताया जा रहा है जबकि कई लोग उनके समर्थन में भी हैं। इन सब के बीच मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने वीर दास को लेकर बड़ा बयान दिया है। नरोत्तम मिश्रा ने साफ तौर पर कह दिया है कि खेद व्यक्त किए जाने तक वीर दास को मध्यप्रदेश में कार्यक्रम करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। अपने बयान में नरोत्तम मिश्र ने राहुल गांधी पर भी तंज कसा। नरोत्तम मिश्र ने कहा कि कुछ विदूषक लोग भारत को बदनाम करने की कोशिश करते हैं, इनके कुछ समर्थक हैं जैसे कांग्रेस। एक राहुल गांधी हैं जो विदेश जाकर भारत को बदनाम करते हैं। ये (वीर दास) जबतक खेद न व्यक्त करें तब तक MP में इसका कार्यक्रम नहीं होने देना चाहिए। उन्होंने कहा कहा कि हम ऐसे मसखरे को परफॉर्म नहीं करने देंगे। अगर वह माफी मांगते हैं तो हम इस पर विचार करेंगे। मिश्रा ने कहा कि कुछ मसखरे हैं जो भारत को बदनाम करने की कोशिश करते हैं और कपिल सिब्बल तथा अन्य कांग्रेसी नेता उनके समर्थक हैं।

 

इसे भी पढ़ें: वीर दास का मोनोलॉग सुन भड़कीं कंगना, कहा- ये सॉफ्ट टेररिज्म, ऐसे अपराधियों पर होनी चाहिए सख्त कार्रवाई


‘आई कम फ्रॉम टू इंडियाज’ में की गई टिप्पणियों के लिए दास के खिलाफ पुलिस में कई शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। दरअसल दास ने सोमवार को यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया था। ‘आई कम फ्रॉम टू इंडियाज’ शीर्षक वाले छह मिनट का यह वीडियो वाशिंगटन डीसी के जॉन एफ कैनेडी सेंटर में उनके हालिया कार्यक्रम का हिस्सा है। जानेमाने कलाकार ने इस वीडियो क्लिप में विभिन्न विषयों को छुआ। इन विषयों में कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन, कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई, बलात्कार एवं महिलाओं से संबंधित मुद्दे और कॉमेडियन के खिलाफ कार्रवाई शामिल है। वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें देश-विरोधी कहा जा रहा है और देश के तमाम हिस्सों में उनके खिलाफ शिकायतें भी दर्ज हो चुकी हैं।

 

प्रमुख खबरें

माइकल क्लार्क ने मुंबई इंडियंस को दी सलाह, कहा- रोहित शर्मा को T20 WC से पहले ब्रेक की जरूरत

Nepal में सत्तासीन गठबंधन में फूट, कई सांसदों और विधायकों ने नई पार्टी बनाने के लिए किया आवेदन

Shivsena MP Milind Deora ने साधा Uddhav Thackeray और Congress पर निशाना, कहा- जनता PM Modi के साथ

DC vs RR IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच टक्कर, यहां देखें प्लेइंग 11