By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 31, 2017
जयपुर। जयपुर नगर निगम में अब रोज सुबह राष्ट्रगान से जबकि शाम को काम की समाप्ति राष्ट्रगीत से होगी। निगम ने तय किया है कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती से शुरू करके रोजाना नगर निगम के निर्वाचित जन प्रतिनिधि, अधिकारी और कर्मचारी सुबह राष्ट्रगान के साथ काम की शुरूआत करेंगे और शाम को दफ्तर से रवानगी से पहले राष्ट्रगीत वंदे मातरम गायेंगे।
नगर निगम के प्रवक्ता आशीष जैन ने कहा आज से नगर निगम के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, अधिकारी और कर्मचारी प्रात: 9 बजकर 55 मिनट पर राष्ट्रगान के साथ काम शुरू करेंगे। वहीं शाम 5 बजकर 55 मिनट पर राष्ट्रगीत गाने के साथ ही उनके काम की समाप्ति होगी। उन्होंने कहा कि आज महापौर अशोक लाहोटी सहित अन्य नगर निगम कर्मियों ने तय समय पर राष्ट्रगान गाया। निगम के वरिष्ठ एक अधिकारी ने बताया कि तय समय पर जो जहां है वहीं सम्मानपूर्वक खड़े होकर राष्ट्रगान या राष्ट्रगीत गायेंगे।