राज्यपाल की कार के बोनट पर प्रहार करते वक्त राष्ट्र ध्वज का अपमान किया गया : जयराम ठाकुर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 04, 2021

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायकों ने राज्यपाल की कार के बोनट को निशाना बनाते वक्त राष्ट्र ध्वज का अपमान किया। विधानसभा में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान ठाकुर ने कहा कि राज्यपाल की कार पर तिरंगा झंडा लगा होता है और कांग्रेस के सदस्यों ने इसका अपमान किया। विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री और चार अन्य कांग्रेस विधायकों - हर्ष वर्धन चौहान, सतपाल रायजादा, सुंदर सिंह और विनय कुमार को राज्यपाल से दुर्व्यवहार करने के आरोप में शुक्रवार को बजट सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें: झारखंड के चाईबासा में नक्सलियों ने किया आईईडी विस्फोट, तीन सुरक्षाकर्मी शहीद

कथित घटना विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय के बाहर उस वक्त हुई जब राज्यपाल सदन में हंगामे के कारण अपने अभिभाषण को जल्द खत्म करने के बाद राजभवन के लिए रवाना हो रहे थे। विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है। कांग्रेस के सदस्य बृहस्पतिवार को कार्यवाही में शामिल नहीं हुए और उन्होंने पार्टी के पांच विधायकों के निलंबन को वापस लेने की मांग की।

इसे भी पढ़ें: नाना पटोले ने चंदा मांगने वालों से पूछा, 30 साल पहले मंदिर निर्माण के लिए दिए थे पैसे, वो कहां हैं

निलंबित विधायकों का सदन के बाहर धरना जारी है। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौड़ भी निलंबित विधायकों के साथ धरने पर बैठे हैं। माकपा के एकमात्र विधायक राकेश सिंह बृहस्पतिवार को सदन में मौजूद थे। मुख्यमंत्री ठाकुर ने कहा कि राज्यपाल जब राजभवन के लिए रवाना हो रहे थे तब अग्निहोत्रि ने उनकी कार के बोनट पर प्रहार किया। उन्होंने कहा, ‘‘अग्निहोत्रि ने राज्यपाल के एडीसी को धक्का दिया और मैं इसका गवाह हूं।

प्रमुख खबरें

IPL 2024 में विराट कोहली का कमाल, इस मामले में रोहित शर्मा को पछाड़ा

Rae Bareli मेरी दोनों माताओं की कर्मभूमि, इसलिए यहां चुनाव लड़ने आया हूं : Rahul Gandhi

हे भगवान! नहीं ...हे इंसान ! (व्यंग्य)

Swati Maliwal को पीटने के लिए निजी सचिव Bibhav Kumar को अरविंद केजरीवाल ने दिया था निर्देश! बीजेपी ने भी जारी किया बयान