नाना पटोले ने चंदा मांगने वालों से पूछा, 30 साल पहले मंदिर निर्माण के लिए दिए थे पैसे, वो कहां हैं

Nana Patole

महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि भगवान श्री राम जी के नाम पर चंदा मांगने वाले कुछ लोग मेरे पास आए। मैंने उनसे पूछा कि 30 साल पहले आप मंदिर बनाने के लिए पैसे लेकर गए थे तो वो पैसे कहां है।

मुंबई। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए देशभर से चंदा वसूला जा रहा है। इसी मामले में महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले का बयान सामने आया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने कहा है कि अगर राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा नहीं दिया तो आपको धर्म से बाहर निकाल दिया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: अमिताभ और अक्षय को महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख की चेतावनी, बोले- प्रदेश में नहीं होने देंगे शूटिंग 

समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा कि भगवान श्री राम जी के नाम पर चंदा मांगने वाले कुछ लोग मेरे पास आए। मैंने उनसे पूछा कि 30 साल पहले आप मंदिर बनाने के लिए पैसे लेकर गए थे तो वो पैसे कहां है। तो उन्होंने कहा कि अगर आप ने पैसे नहीं दिए तो आपको धर्म से बाहर निकाल देंगे। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में फिर से नंबर एक बनेगी कांग्रेस, 2024 में दिखेंगे नतीजे : नाना पटोले 

उन्होंने आगे कहा कि मैंने उन लोगों से पूछा कि क्या आप लोगों को हिन्दू धर्म का ठेकेदार बनाया गया है ? उल्लेखनीय है कि नाना पटोले अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं। कभी वह अभिनेता अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार को मुंबई में शूटिंग नहीं करने देने की चुनौती देते हैं तो कभी दावा करते हैं कि भाजपा ने पार्टी पद पर एक बांग्लादेशी को जगह दी है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़