Gautam Singhania से तलाक लेने पर नवाज मोदी ने रखी बड़ी शर्त, 11000 करोड़ की संपत्ति में मांगा 75% हिस्सा

By रितिका कमठान | Nov 20, 2023

रेमंड ग्रुप के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक गौतम सिंघानिया और उनकी पत्नी नवाज मोदी ने अलग होने का फैसला लिया है। कुछ समय पूर्व ही गौतम सिंघानिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दुनिया के साथ साझा की थी। दोनों ने 32 वर्षों तक साथ रहने के बाद अलग होने का फैसला किया है।

 

इसी बीच जानकारी आई है कि नवाज मोदी ने अब गौतम से अलग होने के लिए शर्त रखी है। इस शर्त में नवाज मोदी ने गौतम सिंघानिया की संपत्ति में दोनों बेटियों और अपने लिए 75 प्रतिशत की हिस्सेदारी मांगी है। गौतम सिंघानिया की कुल संपत्ति लगभग 11,620 करोड़ रुपये के आसपास है।

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दंपत्ति तलाक की शर्तों को लेकर एक दूसरे से बिलकुल सहमत नजर आ रहा है। हालांकि गौतम सिंघानिया ने सुझाव दिया है कि एक फैमिली ट्रस्ट का निर्माण किया जाए, जिसमें परिवार की संपत्ति और एसेट्स को ट्रांसफर किया जाएगा। इस ट्रस्ट के एक मात्र ट्रस्टी भी गौतम ही बनेंगे। उनकी मौत के बाद ही परिवार को उनकी संपत्ति की वसीयत करने की अनुमति होगी। हालांकि ये माना जा रहा है कि नवाज ट्रस्ट निर्माण के मामले पर सहमत नजर नहीं आ रही है।

 

नवाज ने कहा- अभी नहीं हुआ फैसला

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो नवाज मोदी ने जानकारी दी है कि सब कुछ शुरुआती दौर में है। किसी भी मामले पर ठोस फैसला अबतक नहीं लिया गया है। बता दें कि गौतम सिंघानिया ने दिवाली के दो दिन बाद ही सोशल मीडिया पोस्ट पर घोषणा की थी कि वो अपनी पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया से अलग हो रहे है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उन्होंने लिखा था कि यह दीपावली बीते सालों की तरह नहीं होने वाली है। जोड़ी शादी के 32 वर्षों के बाद अलग हुई है।

प्रमुख खबरें

Amit Shah ने पंचकूला में वाजपेयी की कांस्य प्रतिमा का उद्घाटन किया, दिल्ली में खुलेंगी अटल कैंटीन

Delhi में छह अतिरिक्त वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशन स्थापित किए जाएंगे: CM Rekha Gupta

Delhi: नरेला में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो वांछित अपराधी घायल

Chitradurga Bus Accident मामले की जांच कराई जाएगी: CM Siddaramaiah