By एकता | Jun 09, 2022
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री नयनतारा और जाने माने फिल्म डायरेक्टर विग्नेश शिवन शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने गुरुवार, 9 जून को चेन्नई के महाबलीपुरम में एक निजी समारोह में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में अपनी जिंदगी के नए सफर की शुरुआत की। अभिनेता रजनीकांत, शाहरुख खान, सूर्या, विजय सेतुपति के अलावा कई बड़े सितारे शादी में शामिल हुए। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, नयनतारा और विग्नेश शिवन ने मंगलवार, 7 जून को एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये अपनी शादी की घोषणा की थी। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आ गयी है। इन तस्वीरों को विग्नेश शिवन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। नयनतारा और विग्नेश की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं और सेलिब्रिटीज से लेकर फैंस तक सब इन्हें बधाईयाँ देने में लगे हुए हैं।
अभिनेत्री नयनतारा ने अपनी शादी के लिए लाल रंग की साड़ी चुनी थीं और इसके साथ उन्होंने हरे रंग का हार भी पहना हुआ है। लाल रंग की साड़ी में अभिनेत्री काफी सुंदर लग रही हैं। वहीं डायरेक्टर विग्नेश शिवन ने क्रीम कलर का धोती-कुर्ता पहना था, इसके साथ उन्होंने इसी रंग का शॉल भी केरी किया था।
शादी की तस्वीरों में वरमाला से लेकर मंगलसूत्र पहनाने तक नयनतारा और विग्नेश ने एक दूसरे के साथ जमकर मस्ती की। शादी के मंडप पर दोनों काफी खुश नजर आ रहे थे। दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री लोगों को खूब भा रही है और लोग उन्हें शादी की बधाईयां दे रहे हैं। आपको बता दें कि नयनतारा और विग्नेश शिवन पिछले सात सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों की मुलाकात साल 2015 में एक फिल्म में सेट पर हुई थी।