कोविड-19: दो हफ्ते में कटे लगभग 12 हजार चालान, दिल्ली पुलिस का खुलासा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 03, 2021

नयी दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के बीच पिछले दो सप्ताह में पुलिस ने मास्क न लगाने वालों के विरुद्ध 11,800 चालान और सामाजिक दूरी का पालन न करने वालों के विरुद्ध 125 चालान काटे। दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के अनुसार पिछले साल 15 जून से शुक्रवार तक कुल 5,78,324 चालान जारी किए गए जिनमें मास्क न लगाने के लिए 5,36,256 और सामाजिक दूरी का पालन न करने के लिए 38,631 चालान काटे गए। आंकड़ों के अनुसार, मास्क न लगाने के लिए 10 मार्च से 19 मार्च के बीच कुल 2,720 चालान जारी किये गए और इस प्रकार प्रतिदिन 272 चालान जारी किए गए।

इसे भी पढ़ें: खतरनाक हमले के बाद अमेरिकी संसद भवन को खोलने में हो सकती है देरी

इसी दौरान सामाजिक दूरी का पालन न करने के लिए 33 चालान जारी किए गए। आंकड़ों के अनुसार, 20 मार्च से शुक्रवार तक मास्क न लगाने वालों के विरुद्ध जारी किए गए चालान की संख्या बढ़कर 11,800 हो गई और सामाजिक दूरी का पालन न करने वालों के विरुद्ध काटे गए चालान की संख्या 125 पर पहुंच गई। पिछले दो सप्ताह में मास्क न लगाने पर पुलिस ने प्रतिदिन औसतन 842 लोगों का चालान किया। हाल ही में उप राज्यपाल अनिल बैजल ने राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 नियमों का कड़ाई से पालन करने का आदेश दिया था।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान