नयी प्रयोगशालाओं से कोरोना वायरस का प्रसार रोकने में मदद मिलेगी: अमित शाह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 27, 2020

नयी दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोविड-19 की जांच के लिये तीन नयी अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं के उद्घाटन से उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस का प्रसार रोकने में महत्वपूर्ण मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री ने सोमवार को डिजिटल तरीके से नोएडा, मुंबई और कोलकाता में कोविड-19 जांच प्रयोगशाला का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री द्वारा “उच्च प्रवाह क्षमता वाली कोविड-19 जांच प्रयोगशालाओं” के उद्घाटन पर कृतज्ञता व्यक्त करते हुए शाह ने कहा कि शुरुआती पहचान के जरिये ये तीन बेहद उन्नत केंद्र इन राज्यों में कोरोना वायरस के प्रसार को और रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। 

इसे भी पढ़ें: देश में कोरोना मृत्यु दर घटकर 2.28 प्रतिशत हुई, ठीक होने की दर में हुआ इजाफा: सरकार

शाह ने ट्वीट किया, “यह भविष्योन्मुखी परियोजना भारत को आत्मनिर्भर और भविष्य में कोविड जैसी महामारी से निपटने के लिये तैयार करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नजरिये को दर्शाती है। यह अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं सिर्फ कोविड-19 की जांच तक ही सीमित नहीं हैं भविष्य में इन्हें हेपेटाइटिस बी और सी, एचआईवी, डेंगू आदि की जांच के लिये भी इस्तेमाल किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा