'X’ के नए उपयोगकर्ताओं को Like, Post करने के लिए देना होगा मामूली शुल्क

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 16, 2024

नयी दिल्ली। फर्जी खातों की बढ़ती संख्या पर काबू पाने के लिए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ अब नए उपयोगकर्ताओं से कुछ भी साझा करने, किसी पोस्ट को ‘लाइक’ करने, बुकमार्क और किसी पोस्ट पर जवाब देने का विकल्प इस्तेमाल करने के लिए मामूली शुल्क लेगा। कंपनी के अनुसार, उपयोगकर्ता अब भी मंच का नि:शुल्क इस्तेमाल और उस पर किसी अन्य खाते को ‘फॉलो’ कर सकते हैं। 


मंच की वेबसाइट पर सोमवार को ‘अपग्रेड’ के बाद जानकारी दी गई कि नए खातों को पोस्ट करने, लाइक करने, बुकमार्क करने और उत्तर देने से पहले मामूली सा वार्षिक शुल्क देना होगा। कंपनी ने कहा, ‘‘इसका मकसद अवांछित ईमेल (स्पैम) कम करना और सभी को बेहतर अनुभव देना है।’’ हालांकि, नए मानदंड चुनिंदा स्थानों पर लागू किए जाएंगे या दुनियाभर में अभी यह स्पष्ट नहीं है। 

 

इसे भी पढ़ें: Zomato ने बड़े ऑर्डर की आपूर्ति के लिए बनाया अलग दस्ता, डिलीवरी के लिए होगा सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल


‘एक्स’ के मालिक एवं उद्योगपति एलन मस्क ने मंच पर लिखा, ‘‘ दुर्भाग्य से नए उपयोगकर्ता को कुछ भी लिखने के लिए मामूली सा शुल्क देना होगा, यह फर्जी खातों को रोकने का एकमात्र तरीका है...’’ मंच के इस कदम को इंटरनेट उपयोगकर्ताओं से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। कुछ ने इंटरनेट तथा एआई के दुरुपयोग को कम करने के इस कदम को स्वीकार किया है, जबकि अन्य ने इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उल्लंघन करार दिया।

प्रमुख खबरें

हम राष्ट्रीय स्तर पर ‘INDIA’ alliance का हिस्सा हैं और रहेंगे : Mamata Banerjee

नासिक में निर्वाचन अधिकारियों ने मुख्यमंत्री शिंदे के सामान की जांच की

Vishwakhabram | Pak Occupied Kashmir | भारत वाले कश्मीर की तरक्की देखकर पीओके में मचा हुआ है बवाल, पाकिस्तान सरकार के खिलाफ विरोधी प्रदर्शन तेज

Lok Sabha Elections 2024: पहले चार चरणों में 66.95 प्रतिशत हुई वोटिंग, चुनाव आयोग ने दी बड़ी जानकारी