विफल हो चुके Signature Bank को खरीदेगा न्यूयॉर्क कम्युनिटी बैंक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 20, 2023

न्यूयॉर्क। न्यूयॉर्क कम्युनिटी बैंक ने विफल सिग्नेचर बैंक की एक बड़ी हिस्सेदारी को 2.7 अरब डॉलर में खरीदने का निर्णय किया है। फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (एफडीआईसी) ने यह जानकारी दी। इसके साथ ही, सोमवार से सिग्नेचर बैंक की 40 शाखाएं फ्लैगस्टार बैंक के नाम से जानी जाएंगी। फ्लैगस्टार न्यूयॉर्क कम्युनिटी बैंक की अनुषंगियों में से एक है।

इसे भी पढ़ें: Adani Krishnapatnam Port ने कोयला का सर्वाधिक 1.295 करोड़ टन का लदान किया

इस सौदे में सिग्नेचर बैंक की 38.4 अरब डॉलर की परिसंपत्तियों की खरीद शामिल होगी। फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (एफडीआईसी)ने कहा कि सिग्नेचर बैंकका60 अरब डॉलर का कर्ज सुरक्षित है और सौदा समय पर पूरा होने की उम्मीद है। सिलिकॉन वैली बैंक के बंद होने के 48 घंटे के भीतर सिग्नेचर बैंक के विफल होने की जानकारी सामने आई थी।

प्रमुख खबरें

Study Abroad Tips: स्मार्ट स्टडी Abroad प्लान, जनवरी इनटेक के छिपे फायदे, जिन्हें जानकर आप भी चौंक जाएंगे

5 रुपये की थाली वाली अटल कैंटीन का CM रेखा गुप्ता ने किया शुभारंभ

स्ट्रेस का सीधा असर गट और हार्मोन पर! अनियमित पीरियड्स से परेशान हैं तो जानें एक्सपर्ट की सलाह

INS Arighaat से K-4 मिसाइल का सफल परीक्षण, 2.5 टन परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम