नेमार की फिटनेस पर सबकी निगाहें, ब्राजील पर दबाव बढ़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 21, 2018

सेंट पीटर्सबर्ग। नेमार की फिटनेस को लेकर बने असंमजस के बीच ब्राजील की टीम कल यहां ग्रुप ई के विश्व कप मुकाबले में कोस्टा रिका पर जीत दर्ज कर तीन अंक हासिल करके अपनी खिताबी दावेदारी को पुख्ता करना चाहेगी। ब्राजील को अगर ग्रुप में शीर्ष पर रहने की उम्मीद रखनी है तो उसे ये तीन अंक जुटाने ही होंगे। नेमार की फिटनेस को लेकर काफी चर्चायें चल रही है क्योंकि दुनिया के सबसे मंहगे खिलाड़ी ने पिछले मैच के दौरान 10 बार फाउल किये जो विश्व कप के एक मैच में 20 वर्ष में किसी खिलाड़ी द्वारा किये गये सबसे ज्यादा फाउल हैं।

 

नेमार की फिटनेस को लेकर तब संशय बन गया जब वह मंगलवार को ट्रेनिंग के दौरान कैमरों के सामने लंगड़ाते दिखे। हालांकि वह अगले मैच से दो दिन पहले ट्रेनिंग सत्र में लौट गये जिससे उनके खेलने की उम्मीद है। ब्राजील ने पिछले रविवार को स्विट्जरलैंड से निराशाजनक 1-1 से ड्रा खेला था, इससे पहले उसे पिछले 11 मैचों में भी हार का मुंह नहीं देखना पड़ा था। लेकिन स्विट्जरलैंड की टीम ने पिछले चार वषों की उसकी मेहनत को खतरे में डाल दिया था जिससे अब ब्राजील को नाकआउट चरण में जगह बनने के लिये बचे हुए दोनों ही मैच जीतने होंगे।

 

हालांकि इस मैच में उसने 21 मौके बनाये थे और गेंद पर ज्यादातर उसी का कब्जा रहा था लेकिन उनके प्रदर्शन में फुर्ती की कमी दिखी जिसकी कोच टिटे की टीम से उम्मीद की जाती है। नेमार फिर भी ब्राजील के लिये अहम होंगे क्योंकि स्विट्जरलैंड के खिलाफ मुकाबला उनका चार महीने में पहला प्रतिस्पर्धी मैच था। पैर की हड्डी टूटने के कारण उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी। शुरूआती मैच में ब्राजील के लिये गोल करने वाले फिलिप कौतिन्हो ने कहा, ‘नेमार दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है। निश्चित रूप से हमारी टीम में उसकी मौजूदगी हमारे लिये सकारात्मक है। वह काफी अहम है। वह हमेशा मौके बनाता है।’

 

स्विट्जरलैंड के लिये स्टीवन जुबेर ने बराबरी गोल दागा था और वीएआर प्रणाली में इसे रद्द नहीं किया गया था जिस पर ब्राजील फुटबाल महासंघ ने फीफा को शिकायत दर्ज करायी है। कोस्टा रिका को शुरूआती मैच में सर्बिया से हार मिली थी। लेकिन चार साल पहले उसने इंग्लैंड , इटली और उरूग्वे को हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनायी थी। कोस्टा रिका मैत्री अभ्यास मैचों में बेल्जियम और इंग्लैंड से हार गयी थी लेकिन कप्तान ब्रायन रूईज का मानना है कि वे स्विट्जरलैंड से प्रेरणा लेकर एक और बड़ा उलटफेर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्विट्जरलैंड ने मिडफील्ड में उन पर दबाव बनाये रखा और हमें भी ऐसा ही करने की जरूरत है क्योंकि हर कोई जानता है कि ब्राजील मिडफील्ड से फारवर्ड तक सर्वश्रेष्ठ है। 

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar