Red Fort blast: यूरिया पीसकर विस्फोटक बनाने का शक, NIA ने फरीदाबाद से ड्राइवर को दबोचा

By अभिनय आकाश | Nov 21, 2025

राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को फरीदाबाद के धौज इलाके से शब्बीर नाम के एक ड्राइवर को हिरासत में लिया और उसके घर से एक ग्राइंडर, एक आटा चक्की और कुछ इलेक्ट्रॉनिक मशीनें बरामद कीं। शक है कि डॉ. मुज़म्मिल इसी ग्राइंडर का इस्तेमाल यूरिया पीसने में करता था। जांच एजेंसी को संदेह है कि डॉ. मुजम्मिल छात्रावास के कमरा नंबर 15 में इन ग्राइंडरों से यूरिया पीसता था, जहां से 358 किलोग्राम विस्फोटक और पहचान सामग्री बरामद की गई। डॉ. मुज़म्मिल की सूचना के आधार पर ड्राइवर को हिरासत में लिया गया और उसने पुलिस को बताया कि मुज़म्मिल ये मशीनें ड्राइवर के घर लाया था और दावा किया था कि वह इन्हें अपनी बहन की शादी के तोहफ़े के तौर पर लाया है।

इसे भी पढ़ें: किसी भी हद तक चले जाएंगे...SCO में तो गजब का बवाल काट आए जयशंकर, पाकिस्तान के उड़े होश

बाद में वह इन मशीनों को धौज ले गया, जहाँ वह हॉस्टल के कमरा नंबर 15 में यूरिया पीसता था, जहाँ से 358 किलो विस्फोटक बरामद हुआ। ये विस्फोटक अल्फाल्फा यूनिवर्सिटी से चुराए गए रसायनों को मिलाकर तैयार किए गए थे। एनआईए ने तीन डॉक्टरों और एक धर्मगुरु को हिरासत में ले लिया, जिन्हें 10 नवंबर को लाल किले के बाहर हुए कार विस्फोट के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। इस विस्फोट में 15 लोग मारे गए थे। मुज़म्मिल गनई, अदील राथर और शाहीना सईद के साथ-साथ मौलवी इरफ़ान अहमद वागे को पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। एनआईए के एक प्रवक्ता के अनुसार, आतंकवाद-रोधी जाँच एजेंसी ने पटियाला हाउस अदालत में जिला सत्र न्यायाधीश के पेशी आदेश के बाद उन्हें श्रीनगर में हिरासत में लिया।

इसे भी पढ़ें: लाल किला ब्लास्ट का असर! दिल्ली में सत्यापन का महाअभियान, 250 पर लोगों पर दर्ज FIR, गेस्ट हाउस भी घेरे में आये

प्रवक्ता ने कहा कि एनआईए की जाँच के अनुसार, इन सभी ने उस आतंकवादी हमले में अहम भूमिका निभाई थी जिसमें कई निर्दोष लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हुए थे। उनकी हिरासत एनआईए को सौंपे जाने के साथ, जिसने 11 नवंबर को औपचारिक रूप से मामले को अपने हाथ में ले लिया, 'सफेदपोश' आतंकी साजिश के सिलसिले में दर्ज लोगों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। एनआईए पहले ही दो लोगों - आमिर राशिद अली और जसीर बिलाल वानी उर्फ ​​दानिश - को गिरफ्तार कर चुकी है।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत