एनआईए ने अमृतसर ग्रेनेड हमले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 06, 2025

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने अमृतसर के एक मंदिर पर ग्रेनेड से हमला करने के मामले में एक वांछित आतंकवादी को शुक्रवार को बिहार से गिरफ्तार किया।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि पंजाब के गुरदासपुर जिले के भैणी बांगर गांव के निवासी शरणजीत कुमार उर्फ सनी को गया जी से गिरफ्तार किया गया। बयान के अनुसार, शरणजीत, इस वर्ष 14 मार्च की रात अमृतसर के शेरशाह रोड स्थित मंदिर पर हुए ग्रेनेड हमले की साजिश रचने और उसे अंजाम देने में सक्रिय रूप से शामिल था।

एनआईए ने बताया कि ग्रेनेड मोटरसाइकिल सवार गुरसिदक सिंह और विशाल गिल ने फेंका था, जो यूरोप, अमेरिका और कनाडा में स्थित अपने आकाओं के निर्देशों पर काम कर रहे थे।

बयान में कहा गया है कि एक मार्च को गुरदासपुर के बटाला से गिरफ्तार किए गए एक अन्य आरोपी से शरणजीत को चार ग्रेनेड की एक खेप मिली थी। हमले से दो दिन पहले उसने गुरसिदक और विशाल को एक-एक ग्रेनेड सौंपा था।

एनआईए ने बताया कि शरणजीत, एजेंसी द्वारा क्षेत्र में तलाश अभियान चलाए जाने के बाद एक महीने पहले बटाला से फरार हो गया था। आखिरकार उसे गया जी में पकड़ लिया गया।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत