अमृतपाल सिंह मामले में NIA की 9 टीमें पंजाब पहुंची, ISI ने जॉर्जिया में दिया था हथियारों का प्रशिक्षण

By अभिनय आकाश | Mar 21, 2023

'वारिस पंजाब दे' के मुखिया अमृतपाल सिंह के खिलाफ जहां पंजाब पुलिस द्वारा बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जा रही है, वहीं अब खबर है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 'ऑपरेशन अमृतपाल सिंह' मामले में एंट्री ले ली है।  मिली जानकारी के मुताबिक अमृतपाल मामले की जांच के सिलसिले में एनआईए की 9 टीमें जालंधर, तरनतारन, गुरदासपुर और अमृतसर पहुंच चुकी हैं। एनआईए अमृतपाल और उसकी ब्रिगेड के आईएसआई के साथ संबंधों की जांच कर रही है। 

इसे भी पढ़ें: PM security breach: भगवंत मान ने लिया एक्शन, अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने का दिया आदेश

वहीं वारिस पंजाब के संगठन के मुखिया अमृतपाल सिंह आज भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका हैं। पंजाब पुलिस पूरे राज्य में उसकी तलाश कर रही है। वहीं अमृतपाल सिंह के चाचा को पंजाब से असम की डिब्रूगढ़ सेंटर जेल भेज दिया गया है। इसके साथ ही आज दोपहर 12 बजे के बाद पंजाब के कुछ इलाकों में इंटरनेट शुरू हो जाएगा। उधर, खुफिया एजेंसियों की जांच में यह खुलासा हुआ है कि अमृतपाल को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने जार्जिया में हथियारों के इस्तेमाल का प्रशिक्षण दिया था। पंजाब आने से पहले वह दुबई से जॉर्जिया गया था। उनकी आनंदपुर खालसा फोर्स (एकेएफ) बनाने की तैयारी भी इसी ट्रेनिंग का हिस्सा थी। पंजाब और देश का माहौल खराब करने के लिए उन्हें जॉर्जिया में पूरी ट्रेनिंग दी गई।

इसे भी पढ़ें: Amritpal Singh News: अमृतपाल सिंह के 5 साथियों पर NSA लगाया गया, गली-गली ढूंढ रही है पंजाब पुलिस

अमृतपाल के सभी समर्थकों की गिरफ्तारी के बाद उन्हें पंजाब से बाहर की जेलों में भेजा जा रहा है। अब तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें से ज्यादातर जेल देश के दक्षिणी हिस्से में हैं। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि पंजाब में माहौल तनावपूर्ण न हो और अमृतपाल सिंह का नेटवर्क पूरी तरह से टूट सके। 

प्रमुख खबरें

बंकर में जाकर छिप...जब जरदारी को मोदी का डर सताया, खुद पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने सच बताया

ताइवान जलडमरूमध्य में चीन के युद्धाभ्यास: जापान से तनातनी के बीच दिखे ड्रैगन के तेवर, अमेरिका को सीधी चुनौती

Donald Trump Calls Putin: जेलेंस्की से मुलाकात से पहले पुतिन से बात, ट्रंप का नया खेल

समुंदर का कातिल ऑक्टोपस, नौसेना के जिस INS वाघशीर सबमरीन में सवार हुईं सुप्रीम कमांडर वो कितनी घातक है?