निसान मोटर कंपनी 2021 तक 8 नये वाहन पेश करेगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 06, 2016

नयी दिल्ली। जापानी वाहन कंपनी निसान मोटर कंपनी अगले पांच साल में भारत में आठ नये वाहन पेश करेगी। कंपनी 2020 तक भारत में पांच प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी का लक्ष्य लेकर चल रही है। कंपनी निसान व डटसन ब्रांडों के तहत नये वाहन पेश करेगी। निसान मोटर कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष क्रिश्चियन मेदरस ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘वैश्विक स्तर पर निसान भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण बाजार है। भारतीय बाजार पर शीर्ष प्रबंधन की निगाह है। हम 2021 तक आठ नये उत्पाद पेश करेंगे।’ 

 

उन्होंने कहा कि नये वाहन निसान व डटसन दोनों ब्रांडों में होंगे। मेदरस ने कहा, ‘इससे हमे देश के शीर्ष ब्रांडों में शामिल होने में मदद मिलेगी। हम पहले ही कह चुके हैं कि हम भारत में 2020 तक पांच प्रतिशत बाजार भागीदारी का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।’ फिलहाल भारतीय कार बाजार में निसान की हिस्सेदारी लगभग दो प्रतिशत है। उन्होंने हालांकि नये माडलों का ब्यौरा नहीं दिया। निसान इंडिया के परिचालन अध्यक्ष गुइलामे सिकार्ड ने कहा कि कंपनी एसयूवी एक्सट्रेल का हाइब्रिड संस्करण इसी वित्त वर्ष में पेश करेगी।

प्रमुख खबरें

Asim Munir के घर में बैठकर किया अच्छे से शिकार, फिर चलते बने मोदी के भाई, पूरी दुनिया में पाकिस्तान की होने लगी थू-थू

फाइटर जेट, मिसाइल, बॉम्बर...अचानक युद्ध के लिए निकल पड़ा चीन, कहां भारी हमला होने वाला है?

चलो तुरंत वापस निकलो...बांग्लादेश के 8 गैस टैंकर भारत में रोके गए

Breaking News: Almora में यात्रियों की चीखें, खाई में गिरी बस, 7 जानें जाने की आशंका, CM Dhami की अपील, प्रशासन हरकत में