नीतीश कुमार को मानसिक रूप से रिटायर कर दिया, पटना में खरगे का NDA पर तीखा हमला

By अभिनय आकाश | Sep 24, 2025

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मानसिक रूप से रिटायर करने का आरोप लगाया और उन्हें बोझ करार दिया। खड़गे ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव केंद्र में मोदी सरकार के भ्रष्ट शासन  के अंत की शुरुआत होगी। खड़गे ने कथित "वोट चोरी" और विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के ज़रिए मतदाता सूची में हेराफेरी को लेकर भाजपा और चुनाव आयोग पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति की विस्तारित बैठक लोकतंत्र की जननी बिहार में लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के प्रति पार्टी की प्रतिबद्धता की पुष्टि के लिए आयोजित की गई थी। 

इसे भी पढ़ें: अंत्योदय की बदलती परिभाषा: गरीबी से गरिमा तक

खरगे ने कहा कि जब हम बिहार में सत्ता में आएंगे तो हम 10 सूत्री कार्यक्रम लागू करेंगे... हमें पिछड़े वर्ग, दलितों और अन्य लोगों का उत्थान करना होगा जो अपने अधिकारों से वंचित हैं। उन्होंने आर्थिक मंदी, बढ़ती बेरोज़गारी और बढ़ते सामाजिक विभाजन के लिए मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दो करोड़ रोज़गार सृजित करने का वादा अधूरा रह गया है, युवा बेरोज़गारी के लिए संघर्ष कर रहे हैं और नोटबंदी व जीएसटी जैसी नीतियों ने अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया कदमों का स्पष्ट संदर्भ देते हुए खरगे ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हमारी समस्याएँ नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की कूटनीतिक विफलता का परिणाम हैं। जिन दोस्तों को प्रधानमंत्री 'मेरे दोस्त' कहकर शेखी बघारते हैं, वही आज भारत को कई मुश्किलों में डाल रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: बिहार के सारण में तालाब में नहाने के दौरान चार बच्चों की डूबकर मौत

खरगे ने ने भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के तहत बिहार के खराब आर्थिक प्रदर्शन पर दुख जताया, जो जनवरी 2024 में नीतीश कुमार के साथ सत्ता में लौटी। उन्होंने बिहार के लिए विशेष केंद्र सरकार के पैकेजों की कमी का हवाला देते हुए डबल इंजन के दावे को खोखला बताया।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत