नीतीश के मुस्लिम मंत्री का DNA हिंदू! कहा- मैं राजपूत था, पूर्वजों ने धर्मांतरण करके कबूल किया इस्लाम

By अभिनय आकाश | Jul 10, 2021

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि सभी भारतीय हिंदू-मुसलमानों का डीएनए एक है। इस बयान पर सियासी पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया था। लेकिन अब नीतीश सरकार के मुस्लिम मंत्री ने भी अपना डीएनए हिन्दू बताया है। जमा खान ने धर्म परिवर्तन पर बड़ा खुलासा किया है। जमा खान ने दावा किया है कि उनके पूर्वज हिन्दू थे, जो धर्म बदलकर मुसलमान बन गए। इसके साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया कि उनके खानदान के लोग आज भी हिन्दू हैं। जिनसे उनके रिश्ते आज भी कायम हैं। जमा खान ने कहा कि धर्म परिवर्तन का मतलब कि उसको मोहब्बत से आप कर सकते हैं, भाई चारे से कर सकते हैं। मैं हिंदू था और राजपूत था, हमारे बुजुर्ग बैशवाहा से आए। बैश ठाकुर थे हमलोग और हमारे पूर्वज जयराम सिंह, भगवना सिंह थे। दो लोग हमारे यहां आएं लड़ाई छिड़ी वो जीते। भगवान सिंह ने इस्लाम कबूल कर लिया और मुसलमान हो गए। जो खानदान हमलोगों का है। बगल में मेरा परिवार सरैया गांव में है। जहां जयराम सिंह रहते थे वहां आज भी हमारा आना-जाना है। 

इसे भी पढ़ें: क्या भाजपा आरसीपी सिंह को सौंपेगी नीतीश कुमार की जगह ?

कौन हैं जमा खान

जमा खान बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हैं। जमा खान नीतीश सरकार के एकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 2020 में बसपा से विधायक बने लेकिन जीतने के बाद जदयू में शामिल हो गए। जदयू से इस बार कोई भी मुस्लिम उम्मीदवार चुनाव नहीं जीत पाया ऐसे में वो मंत्री भी बन गए। 

आरजेडी ने साधा निशाना

राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने जमा खान के हिंदू पू्र्वज वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी की गोद में बैठकर जमा खान धर्म परिवर्तन की बात कर रहे हैं। ऐसी बात करके असली मुद्दों से ध्यान नहीं भटकाना चाहिए। जो विभाग इनको मिला है, उसे इन्हें संभालना चाहिए।

प्रमुख खबरें

अस्थायी रूप से निलंबित किए गए Bajrang Punia, पहलवान ने दी सफाई, NADA पर लगाया ‘एक्सपायर हो चुकी किट’ देने का आरोप

भारत ने खाद्य पदार्थों में कीटनाशक अवशेषों की अधिकतम सीमा के लिए कड़े मानदंड अपनाए : सरकार

Chhattisgarh के सूरजपुर में JP Nadda ने कांग्रेस की आलोचना की, कहा- दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को पार्टी का एजेंडा

BJP की झूठी सरकार को जनता के सच्चे सवालों का सामना करना होगा, जलेसर में रैली के दौरान AKhilesh Yadav ने केंद्र पर साधा निशाना