अयोध्या में भूकंप से मंदिर निर्माण को नुकसान नहीं, संतुष्टि के लिए जांच में जुटे इंजीनियर

By सत्य प्रकाश | Jan 07, 2022

अयोध्या। राम नगरी अयोध्या में चल रहे मंदिर निर्माण के बीच अचानक देरी रात्रि आये भूकंप के झटके से कोई नुकसान नहीं बताई जा रही है लेकिन राम जन्मभूमि परिसर में इंजीनियर्स जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक जल्द ही मंदिर की सुरक्षा के लिए बने देश के टॉप इंजीनियरों के विशेषज्ञ समिति जांच जो भी अयोध्या पहुंच सकती है। 

 

इसे भी पढ़ें: राम जन्मभूमि परिसर में शुरू हुआ श्री रामलला का प्राकट्य उत्सव

अयोध्या में देर रात में आये भूकंप के झटके को लेकर नेशनल सेंटर फॉर सीसमोलाॅजी ने बताया है कि रात 11 बजकर 59 मिनट पर  4.3 तीव्रता रिक्टर पैमाने के तहत थी। और केंद्र जमीन से 15 किलोमीटर नीचे था। इसलिए लोगो को सिर्फ झटके ही महसूस हुई है। इसकी जानकारी मिलने के बाद राम जन्मभूमि परिसर में कार्य कर रहे एलएंडटी व टाटा के अधिकारी को मिलने के बाद सुबह नींव की सुरक्षा की जांच कर रहे हैं। राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा की माने तो वैसे तो यह पूरा कार्य भूकंप जैसे ताकतों से निपटने के रिसर्च के बाद ही निर्माण कार्य किया जा रहा है। लेकिन इंजीनियर की जानकारी मिलने के बाद जांच कर रहे हैं कोई स्थिति स्पष्ट होने के बाद इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सकता है।

 

इसे भी पढ़ें: 1992 के बाद पहली बार एक लाख से अधिक रामभक्त पहुंचे राम जन्मभूमि, ट्रस्ट ने कहा- आश्चर्यजनक 

राम मंदिर के निर्माण के लिए गठित हुए देश के प्रतिष्ठित इंजीनियर इस निर्माण नींव पर मंथन कर रहे हैं। जिसमे प्रो. वी.एस.राजू: पूर्व निदेशक आईआईटी दिल्ली अध्यक्ष,  प्रो.एन.गोपलाकृष्णन निदेशक सीबीआरआई रुड़की कन्वेयर,  प्रो.एस.आर.गांधी निदेशक एनआईटी सूरत सदस्य,  प्रो. टी. जी. सीताराम निदेशक आईआईटी गुवाहाटी सदस्य,  प्रो. बी. भट्टाचार्जी एमेरिटस प्रोफेसर आईआईटी दिल्ली सदस्य, ए.पी. मुल सलाहकार टीसीई सदस्य,  प्रो. मनु संथानम आईआईटी मद्रास सदस्य,  प्रो. प्रदीपता बनर्जी आईआईटी मुंबई सदस्य शामिल हैं। 

प्रमुख खबरें

Smog और प्रदूषण पर BCCI की बड़ी चिंता, उत्तर भारत में सर्दियों के मैचों पर हो सकता है पुनर्विचार

Nathan Lyon ने मैक्ग्राथ को पछाड़ा, 564 विकेट्स के साथ बने ऑस्ट्रेलिया के दूसरे बड़े गेंदबाज

Hijab controversy: नीतीश कुमार की बढ़ाई गई सुरक्षा, सोशल मीड‍िया पर मिली थी धमकी

Republic Day 2026 के मेहमान पर भारत का बड़ा ऐलान, 27 देशों संग होगी 100 बिलियन की डील!