आखिर मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे विलियम्सन क्यों बोले, फाइनल कोई नहीं हारा!

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 16, 2019

वेलिंगटन। इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप फाइनल में नाटकीय तरीके से मिली हार से उबरने की कोशिश में जुटे न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने मंगलवार को कहा कि ‘फाइनल कोई नहीं हारा है।’ पूर्व और मौजूदा क्रिकेटरों ने न्यूजीलैंड से सहानुभूति जताई है। निर्धारित समय और सुपर ओवर में स्कोर बराबर रहने के बाद चौकों छक्कों की संख्या के आधार पर इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया। इसके बाद से क्रिकेट जगत ‘हास्यास्पद’ नियमों की समीक्षा की मांग कर रहा है।

इसे भी पढ़ें: जयवर्धने को पछाड़कर एक ही टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तान बने केन विलियमसन

विलियमसन ने न्यूजटाक जेडबी से कहा, ‘‘आखिर में कोई भी फाइनल नहीं हारा लेकिन खिताब तो एक टीम को देना ही था।’’ हार को गरिमा के साथ स्वीकार करने के लिये हर तरफ विलियमसन और उनकी टीम की तारीफ हो रही है।

इसे भी पढ़ें: इंग्लैंड की किस्मत का पलड़ा था न्यूजीलैंड से भारी, जरा आंकड़ों पर करिए गौर

उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट के नियमों का सभी को पहले से पता था। मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में विलियमसन ने इस नियम के बारे में पूछे जाने पर कहा था, ‘‘आप कभी सोच नहीं सकते कि ऐसे सवाल भी पूछे जायेंगे। मैने भी कभी नहीं 

प्रमुख खबरें

आज बाल ठाकरे होते तो इस अपमान का बदला... 26/11 वाले बयान पर CM शिंदे ने पूछा- फर्जी हिंदुत्ववादी चुप क्यों हैं?

इंडी अलायंस अगर सत्ता में आया तो बिहार ही नहीं, पूरे देश में लग जाएगा लालू जैसा जंगलराज, विपक्ष पर Amit Shah का बड़ा हमला

Guru Gochar 2024: गुरु का राशि परिवर्तन इन 3 राशियों को मिलेगा भर-भर के कष्ट

Vladimir Putin के खतरनाक इरादे, पश्चिमी देशों के खिलाफ परमाणु अभ्यास करेगा रूस