क्या गोवा में होगी गांजे की खेती ? मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने दिया यह जवाब

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 29, 2020

पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार के सामने मारिजुआना की खेती की अनुमति देने के लिये एक प्रस्ताव पेश किया गया है, लेकिन इस संबंध में कोई अनुमति नहीं दी गई है। सावंत का यह बयान गोवा फॉर्वर्ड पार्टी (जीएफसी) के अध्यक्ष विजय सरदेसाई के उस दावे के बाद आया है कि राज्य में चिकित्सा उद्देश्यों के लिये मारिजुआना (गांजा) के उत्पादन का प्रस्ताव रखा गया है। 

इसे भी पढ़ें: गोवा के मुख्यमत्री ने अपनी पत्नी के साथ राष्ट्रपति से की मुलाकात, लामण दिवा और कुनबी साड़ी भेंट की 

सावंत ने यहां पत्रकारों से कहा कि राज्य में मारिजुआना की खेती से संबंधित एक फाइल सरकार के सामने पेश की गई है, लेकिन उसे मंजूरी नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव रखा गया है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उसे मंजूरी दे गई है। इस पर सरकार को फैसला लेना है। इस संबंध में सरकार के सामने कई प्रस्ताव रखे गए, लेकिन कभी उन्हें मंजूरी नहीं दी गई।

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला