संक्रमितों की संख्या छिपाने का कोई सवाल ही नहीं है: कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 26, 2021

बेंगलुरु। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 से जुड़े सभी तथ्यात्मक आंकड़ों को सार्वजनिक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संख्या छिपाने का कोई सवाल ही नहीं है और ना हीसरकार की ऐसी कोई मंशा है और नाहीं इनहें छिपाना संभव है। सुधाकर ने कहा, ‘‘हम कोविड-19 से जुड़े कोई आंकड़े नहीं छिपा रहे हैं। कोविड-19 नियंत्रण को लेकर विपक्ष के सभी नेताओं की सलाह का स्वागत है। वे प्रणाली की खामियों को भी उजागर कर सकते हैं।’’ 

 

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में तीन नए मेडिकल कॉलेजों पर जल्द शुरू होगा काम: तीरथ सिंह रावत


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इस संबंध में चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुला सकते हैं। मंत्री के कार्यालय से जारी बयान के अनुसार, उन्होंने कहा, ‘‘हम इस संबंध में कोई भी चर्चा करने को तैयार हैं।’’ उन्होंने बताया कि मणिपाल इंस्टीट्यूट में ही 704 मामले आए हैं और उसे सील कर दिया गया है। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सख्त पाबंदियां लगायी गयी हैं।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा