लोकतंत्र में कोई भी सीट किसी की बपौती नहीं--नीलम सरैइक

By विजयेन्दर शर्मा | Oct 19, 2021

शिमला | भारतीय जनता पार्टी जुब्बल कोटखाई नावर से उम्मीदवार नीलम सरैइक ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी परिवारवाद की जननी है हम सभी देखते हैं जिस प्रकार से कांग्रेस पार्टी में पिता के बाद बेटा, उसके बाद उसका पोता ना जाने कितनी पीढ़ियों से शासन करते आ रही हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी एक लोकतांत्रिक पार्टी है जहां निर्णय कार्यकर्ताओं के द्वारा किए जाते हैं और साधारण कार्यकर्ता को प्रदेश का नेतृत्व करने का सौभाग्य केवल भारतीय जनता पार्टी ही दे सकती है |

 

इसे भी पढ़ें: ज्वालामुखी में श्रद्धालुओं की मारपीट के मामले में वायरल वीडियो में गुंडागर्दी का नंगे नाच में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठा

 

उन्होंने कांग्रेस पार्टी के ऊपर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस विधायकों के द्वारा जुब्बल कोटखाई के लोगों से केवल और केवल वादे किए गए उनके द्वारा एक विकास कार्य जुब्बल कोटखाई नावर के अंदर नहीं हुआ जब-जब प्रदेश के अंदर भारतीय जनता पार्टी की सरकार सत्ता में रही तब-तब यहां विकास की गंगा बही है| स्वर्गीय नरेंद्र बरागटा के सपनों को साकार करने का काम माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया, जिसका उदाहरण हम सभी के समक्ष है |

 

इसे भी पढ़ें: हिमाचल की जागरूक जनता विकास पर लगाई मोहर-- डबल स्क्वायर इंजन सरकार को और मज़बूत मजबूत बनाओ--संजय टंडन

 

उन्होंने कहा जुब्बल कोटखाई नावर की प्रबुद्ध जनता यह बात भली भांति जानती है कि इस क्षेत्र का विकास भाजपा सरकार ने ही किया है। हाल ही में भाजपा सरकार ने इस विधानसभा क्षेत्र में 2 एसडीएम  कार्यालय, कोटखाई में अलग ब्लॉक, कलबोग में उप तहसील, टिक्कर में अग्निशमन केंद्र एवं तहसील कार्यालय को शुरू कराया, और भी बहुत से विकास कार्य किए हैं। मेरा प्रयास विकास की इस धारा की निरंतरता को बनाए रखना है। 

 

इसे भी पढ़ें: कारगिल फतह के बाद मण्डी फतह को तैयार ब्रिगेडियर . केन्द्र सरकार ने दी प्रदेश को अनेक कल्याणकारी योजनाएं --कश्यप

 

उन्होंने कहा मैं भी एक बागवान हूँ और इस क्षेत्र की कठिनाइयों को व्यावहारिक रूप से समझती हूँ। मुझे उम्मीद है कि आपके आशीर्वाद से मुझे बागवानी क्षेत्र में सकारात्मक और सभी हित में काम करने का अवसर ज़रूर मिलेगा। आने वाले समय में जुब्बल नावर कोटखाई के क्षेत्र में कोल्ड स्टोर और फूड प्रोसेसिंग स्थापित करने का प्रयास करूगीं। जिससे क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा| वर्षों से मेंने पंचायती राज संस्थाओं में विभिन्न आयामों में अपनी पार्टी विचारधारा के अतिरिक्त महिला सशक्तिकरण को लेकर सदैव बिना किसी भेदभाव के पोषित करने का प्रयास किया है। एक महिला होने के नाते समाज में महिलाओं के स्थान , संघर्ष , समानता , समरसता और संस्कृति की व्यापकता को मैं भली प्रकार से समझती हूँ।

 

इसे भी पढ़ें: भाजपा सरकार द्वारा किए विकास कार्यों से जुब्बल कोटखाई में खिलेगा कमल--भाजपा प्रत्याशी नीलम सरैइक ने आजाद उम्मीदवार चेतन बरागटा को घेरा

 

हम सब मिलकर महिला शक्ति की तस्वीर और तकदीर बदलकर उसे समाज में समान आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनैतिक अवसरों वाला वर्ग बनांयेगे। भाजपा सरकारों का हमेशा से प्रयास रहा है कि महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य करें जिसके लिए हम कहीं ना कहीं सक्षम भी हुए हैं उसका उदाहरण हम सभी के बीच है शगुन योजना के माध्यम से गरीब बेटी की शादी पर 31,000 शगुन के रूप में देने का काम हमारी सरकार ने किया है, प्रदेश के गरीब परिवारों को गृहणी सुविधा योजना के अंतर्गत मुफ्त गैस कनेक्शन बांटे, लोगों को स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए हिम केयर योजना चलाई। केन्द्र में मोदी सरकार व प्रदेश में जयराम सरकार हर वर्ग का चहुमुखी विकास कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

सोमनाथ तोड़ने वाले गजनी का महिमामंडन, Hamid Ansari के बयान पर BJP का Congress पर बड़ा हमला

Bollywood Wrap Up | Dhurandhar 2 की पहली झलक, रणवीर सिंह का सीक्वल सिनेमाघरों में कब रिलीज़ हो रहा है?

18 साल में 16 प्रधानमंत्री, फिर भी राजनीतिक अस्थिरता, PM कुर्सी की लड़ाई में ओली को मिलेगी बालेन शाह से टक्कर

Mardaani 3 Movie Review: रानी मुखर्जी का नया मिशन, अम्मा के खौफनाक साम्राज्य से भिड़ीं शिवानी रॉय