Noida: शादी के बाद खुला पति के ‘गंजा’ होने का राज, महिला ने दर्ज कराया मुकदमा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 05, 2026

नोएडा के बिसरख क्षेत्र में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने शादी के बाद पति के गंजा होने की बात पता चलने पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी

पुलिस के अनुसार, महिला ने पति के अलावा ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके आधार पर पति संयम जैन, ससुर संजय जैन, सास सुषमा जैन, जीजा कुणाल जैन और मामा हेमंत जैन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गौर सिटी एवेन्यू-एक निवासी लविका गुप्ता ने रविवार को शिकायत दर्ज कराई जिसमें बताया कि उसकी शादी 16 जनवरी 2024 को दिल्ली के राणा प्रताप बाग निवासी संयम जैन से हुई थी। उन्होंने बताया कि महिला ने आरोप लगाया है कि शादी से पहले कई अहम तथ्यों को उनसे छिपाया गया।

सिंह ने कहा, ‘‘महिला का आरोप है कि उनके पति पूरी तरह गंजे हैं और नकली ‘हेयर पैच’ (कृत्रिम बाल) का इस्तेमाल करते हैं, जबकि विवाह के समय बताया गया था कि उनके घने बाल हैं।’’ पुलिस के मुताबिक, महिला ने पति की शैक्षिक योग्यता और आय के बारे में भी जानकारी छिपाने का आरोप लगाया है।

शिकायत में कहा गया है कि शादी के बाद से ही पति उसे ब्लैकमेल करता रहा और मोबाइल फोन से निजी तस्वीरें निकालकर उन्हें सार्वजनिक करने की धमकी देता था। थाना प्रभारी ने बताया, ‘‘महिला ने विदेश यात्रा के दौरान पति द्वारा मारपीट किए जाने और थाईलैंड से भारत लौटते समय गांजा लाने के लिए दबाव डालने का भी आरोप लगाया है।’’ पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

CBFC के पेंच में फंसी Thalapathy Vijay की Jana Nayagan, अनिश्चितकाल के लिए टली Grand Release

Ayodhya Ram Temple security | अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा होगी अभेद्य, High-Tech कंट्रोल रूम से चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर

Uttar Pradesh: अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत

Jammu & Kashmir के राजौरी में संदिग्ध IED बरामद, निष्क्रिय किया गया