Noida Twin Tower Demolition: सेल्फी स्पॉट बना सुपरटेक का ट्विन टावर, ढहती इमारत को देखने के लिए बुक करा रहे सोसायटी की बालकनी

By निधि अविनाश | Aug 28, 2022

आज यानि 28 अगस्त 2022 को नोएडा का ट्विन टावर 2:30 बजे गिरा दिया जाएगा। इमारत के गिरने से पहले लोग इस टावर को देखने के लिए दुर-दुर से पहुंच रहे है। दिल्ली के मयुर विहार, गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक और आसपास के इलाकों से लोग इसे देखने के लिए आ रहे हैं और कैमरे में इसकी तस्वीरें और सेल्फी ले रहे हैं। लोग यहां अपने परिवार और बच्चों के साथ सेल्फी लेते हुए भी नजर आए। इसके अलावा इस ट्विन टावर को गिरते हुए देखने के लिए लोग बालकनी बुक करा रहे है।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने कच्छ में स्मृति वन स्मारक का उद्घाटन किया, देखें संग्रहालय की शानदार तस्वीरें

आसपास की सोसायटी से लेकर ऑफिस तक में इस टावर को गिरते हुए देखने के लिए लोगों के अंदर उत्सुकुता बढ़ गई है और इसे देखने के लिए लोग पैसे तक देना चाहते है। चाय-नाशते के साथ लोग बिल्डिंग को गिरते हुए देखने के लिए दो दिनों से तैयारी करके बैठे है। बता दें कि सेक्टर 108 की डिवाइन मिडोज सोसायटी से ट्विन टावर बहुत साफ दिखता है। इन सोसायटी में रह रहे लोगों के रिश्तेदार तक घरों में पहंचकर टावर को गिरते हुए देखना चाहते है।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी