कार का नॉमिनी बनाने के लिए अब नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, सरकार ने बदले नियम

By निधि अविनाश | May 03, 2021

कार के रजिस्ट्रेशन के लिए अब आपको इधर-उधर के ज्यादा चक्कर नहीं लगाने होंगे। आपको बता दें कि रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में नॉमिनी का नाम दर्ज किया जाता है लेकिन अब इसको लेकर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने सेंट्रल मोटर वेहिकल्स रूल्स, 1989 के नियमों में बदलाव किया है। इन नए नियमों के मुताबिक, अब जब भी आप कार या बाइक खरीदते है तो आपको उसी वक्त नॉमिनी बनाने की सुविधा मिलेगी। इससे कार के मालिक की मौत के बाद यह नॉमिनी के नाम पर कार सौंप दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें: भारतीय कंपनियों कीवाणिज्यिक उधारी 24% से बढ़कर 9.23 अरब डॉलर पहुंची

 बता दें कि जब कार के मालिक की मौत हो जाती थी तो इसके परिजन के नाम पर कार ट्रांसफर करने में काफी परेशानी आती थी लेकिन अब नए नियमों के अनुसार कार मालिक अपने कार या बाइक की रजिस्ट्रेशन के समय ही नॉमिनी का नाम दर्ज करा पाएगा। इसके अलावा कार का मालिक ऑनलाइन एप्लीकेशन के जरिए भी अपने नॉमिनी का नाम दर्ज करा सकते है। मंत्रालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, कार मालिक को नॉमिनी से संबधित कई दस्तावेज जमा कराने होंगे। अगर कार नॉमिनी को मिल जाती है तो उसके तीन महीने के अंदर ही नॉमिनी को  इसकी जानकारी रजिस्टरिंग अथॉरिटी को देनी होगी। इसके साथ ही नॉमिनी को फॉर्म 31 भी भरना होगा। 

प्रमुख खबरें

Odisha: PM Modi के वार पर नवीन पटनायक का पलटवार, बोले- दिन में सपने देख रही भाजपा

Secure Relationship Tips । बारिश में मजबूत छाते की तरह है रिश्ते में सुरक्षा की भावना । Expert Advice

Kejriwal ने क्या आतंकी संगठन से लिए 16 मिलियन डॉलर, NIA जांच की सिफारिश

Odisha Assembly Elections 2024: हिंजली सीट पर CM पटनायक को BJP और कांग्रेस से मिल रही कड़ी टक्कर