J&K में आम जनजीवन सामान्य, लोग कहीं भी आ-जा सकते हैं: आर्मी चीफ बिपिन रावत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 25, 2019

रामगढ़ (झारखंड)। सेनाध्यक्ष जनरल विपिन रावत ने बुधवार को यहां कहा कि जम्मू कश्मीर में आम जनजीवन सामान्य है, लोग एक स्थान से दूसरे स्थान पर बेरोकटोक आ-जा रहे हैं और अपने आवश्यक कार्य कर रहे हैं। झारखंड के रामगढ़ स्थित पंजाब रेजीमेंट की दो युवा बटालियनों 29 एवं 30

इसे भी पढ़ें: कश्मीर में घुसपैठ की फिराक में 500 आतंकी, सुरक्षा बल चौकन्ने

पंजाब को राष्ट्रपति का निशान (कलर) देने के बाद यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए जनरल रावत ने यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर में आम जनजीवन प्रभावित नहीं हुआ है। लोग अपने आवश्यक कार्य बेरोकटोक निपटा रहे हैं जो इस बात का संकेत है कि कोई कार्य रोका नहीं गया है। लोग कहीं भी आ-जा रहे हैं।’’

इसे भी पढ़ें: बालाकोट पर बोले राजनाथ, चिंता ना करें, हमारे सैनिक पूरी तरह से हैं तैयार

उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर में ईंट के भट्टे काम कर रहे हैं, बालू के ट्रक आ-जा रहे हैं और दुकानें खुली हैं जो जनजीवन सामान्य होने की बात स्वयं स्पष्ट करते हैं।’’ पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओेके) में मंगलवार को आए भूकंप के संदर्भ में जनरल रावत ने कहा, ‘‘भूकंप से लोग पीड़ित हैं और उनकी मदद की जा रही है।’’

प्रमुख खबरें

ओस के कारण हमारे लिए परिस्थितियां मुश्किल हो गयी: Ruturaj Gaikwad

Thomas Cup : इंडोनेशिया से 1-4 से हारा भारत, ग्रुप सी में दूसरे स्थान पर रहा

Haryana: अनिल विज का अंबाला में फिर छलका दर्द, बोले- अपनी ही पार्टी में बेगाना हुआ, पर अपनों से ज्यादा काम करूंगा

Covishield Vaccine के दुष्प्रभाव पर लोगों को मुआवजा दिया जाना चाहिए : Gujarat Congress