मलेशिया के साथ कूटनीतिक संबंध तोड़ेगा उत्तर कोरिया, अमेरिका है बड़ा कारण

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 19, 2021

सियोल। उत्तर कोरिया ने मलेशिया की एक अदालत के हाल ही में आए उस फैसले के विरोध में उससे कूटनीतिक संबंध समाप्त करने का फैसला किया है जिसमें उत्तर कोरिया के एक नागरिक को धनशोधन के आरोपों में अमेरिका प्रत्यर्पित किये जाने का आदेश दिया गया है। उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि वह ‘‘मलेशिया के साथ कूटनीतिक संबंधों को पूरी तरह तोड़ने की घोषणा कर रहा है जिसने अमेरिका के दबाव में उत्तर कोरिया के खिलाफ पूरी तरह प्रतिकूल कदम उठाया है।’’

इसे भी पढ़ें: चीन के साथ खुलकर बातचीत करना चाहता है अमेरिका, कई मुद्दों पर चल रहा टकराव

इससे पहले इस महीने की शुरुआत में मलेशिया की शीर्ष अदालत ने उत्तर कोरियाई नागरिक के इस दावे को खारिज कर दिया था कि अमेरिका के आरोप राजनीति से प्रेरित हैं। अदालत ने कहा कि उत्तर कोरियाई नागरिक को अमेरिका प्रत्यर्पित किया जा सकता है।

प्रमुख खबरें

Jharkhand: कोडरमा में राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आया लोको पायलट

Benefits of Coriander: थॉयराइड के मरीजों को जरूर खाना चाहिए धनिया, मिलेंगे ये फायदे

Rahul में कोई ‘आग’ नहीं, लेकिन हिंदू-मुस्लिम विभाजन की कोशिश कर आग से खेल रही Congress: राजनाथ सिंह

Siraj की स्विंग, आक्रामकता से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और भारत की उम्मीदें बढ़ीं